।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़/ सरसीवां 04 सितंबर 2023 । सारंगढ़ जिला के सरसीवां थाना से महज 1 से डेढ़ किमी की दूरी पर भाटापारा मुहल्ले के खेत में एक अज्ञात युवक की सड़ीगली लाश मिलने की खबर मिली थी।लाश मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी व थाने के आसपास भारी भीड़ जुट गई थी। सरसीवां पुलिस इस लाश को बरामद कर जांच पड़ताल में जुट गई थी। सरसीवा पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल कर शिनाख्ति कर ली है। इसकी जेब से रेलवे की टिकट भी मिला था जिसके पीछे में सूरज सिदार जोगीडीपा लिखा हुआ था।पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक नीली पेंट,चेकदार शर्ट पहना पाया गया था ।लाश बुरी तरह सड़ कर कंकाल में बदल चुका था । पुलिस नाम, पता के आधार पर खोजबीन की तो सुरज सिदार नाम का युवक जो सारंगढ़ जोगीडीपा का निवासी था।विगत माह अपने परिवार सहित पत्नी और बच्चे के साथ चेन्नई से बिलासपुर आया।फिर बिलासपुर से सरसीवां बस से वे सभी बैठ कर सारंगढ़ आ रहे थे उसी बीच उनकी पत्नी और बच्चे किसी कारण वश बस से भीनोदी में उतर गए और वे सारंगढ़ में न उतरकर सरसीवां में उतर गए चूंकि उनकी मानसिक हालात ठीक नहीं थी इस वजह से रास्ता से भटक कर खेत तरफ चला गया जहां भूख प्यास से मौत होने की बात कही जा रही है।जैसा की मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया की उनकी मानसिक हालात ठीक नहीं थी।इस कारण से यह घटना घटी।उनकी पत्नी पेंट, शर्ट को देखकर अपने पति को पहचान ली।