
।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
जांजगीर/ अकलतरा 04 सितंबर 2023 । अकलतरा विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी डॉ विनोद शर्मा क्षेत्र में लगातार कर रहे जनसंपर्क, इसी कड़ी में उनका जनकारवा ग्राम चंदनिया पहुचा जहां ग्रामवासियो द्वारा गाजे – बाजे के साथ स्वागत कर पूरे ग्राम का भ्रमण कराया तथा श्रीफल से तौल कर जीत का आशीर्वाद दिए। ग्रामवासियों ने भरोसा दिलाया की आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरा गांव आपके साथ खड़ा है और आपको तन, मन, धन से सहयोग कर अकलतरा से विधायक बना कर विधानसभा भेजेंगे। बसपा प्रत्याशी डॉ. विनोद शर्मा ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियां गरीब विरोधी पार्टियां है जो गरीबो का शोषण करती आई है, केवल वोट के समय लोक लुभावन बाते कर जनता को गुमराह कर वोट ले लेती है और शासन में बेठते ही जनता की कोई सुध नही लेती आम जनता गरीबी से त्रस्त है। डॉ शर्मा ने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया की आने वाले चुनाव पर गरीबो की सरकार बनाये। गरीब की सरकार बसपा की सरकार है जो गरीब, आदिवासी पिछडो की सुनती है। आप लोगो ने जिस विश्वास के साथ आज मेरे स्वागत किया है मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि अब क्षेत्र में कोई युवा बेरोजगार नही रहेगा कोई भूख से नही परेशान होगा युवा किसान महिला बुजुर्ग सभी को संम्मान मिलेगा। विशेषकर नारी शक्ति को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया । अभूतपूर्व स्वागत के लिए ग्रामवासियों का आभार करते हुए अपील की की आने वाले चुनाव में अपना मत रूपी आशीर्वाद देकर बसपा की सरकार बनाये एवम मा. बहन कु.मायावती जी का हाथ मजबूत करें।
उक्त कार्यक्रम सेक्टर प्रभारी लक्ष्मीं बर्मन के नेतृव में सम्पन्न हुवा साथ में विधानसभा प्रभारी चन्द्रकान्त डहरिया, वि. उपाध्यक्ष सुरेश जस्कर, महासचिव प्रेम जांगड़े, धर्मेंद्र सोनवानी, ग्राम सरपंच,पंच पूर्व सरपंच, जितेंद्र सिंग ठाकुर, कुमार यादव, राजेश सहिस, विक्की पांडेय, रेशम बंजारे, सहित सैकड़ों को संख्या में ग्रामीण उपस्तिथ रहे।