।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 30 अगस्त 2023 । विगत सप्ताह अशोक कुमार घृतलहरे की सास श्रीमती रंभा खिलाड़ी का निधन हो गया। दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने परिवारजनों को अपनी संवेदनाएं प्रकट की। विगत दिनांक 22 अगस्त 2023 को अशोक कुमार घृतलहरे की सास श्रीमती रंभा खिलाड़ी का निधन हो गया जिनका दशगात्र एवम शांति सभा का कार्यक्रम दिनांक 29 अगस्त 2023 को रायपुर स्थित झूलेलाल धाम कटोरा तालाब में रखा गया था। इस कार्यक्रम में परिवारजनों के साथ समाज के प्रमुखगण भी इस दुख के घड़ी में शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने एवं अपनी संवेदनाएं प्रकट करने बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।इसी कड़ी में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर स्वर्गीय श्रीमती रंभा खिलाड़ी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार जनों को अपनी संवेदनाएं प्रकट किए।