Home बड़ी खबर रविवार को बिलाईगढ़ क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाते हुए दर्शन लाभ प्राप्त किया ।

रविवार को बिलाईगढ़ क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाते हुए दर्शन लाभ प्राप्त किया ।

0
रविवार को बिलाईगढ़ क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाते हुए दर्शन लाभ प्राप्त किया ।

बिलाईगढ़ 28 अगस्त 2023 । ओम अलौकिक आश्रम बोरसी एक ऐसा सिद्ध दरबार है जहां से कोई भी खाली हाथ वापस नहीं जाता है आज रविवार को बिलाईगढ़ क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाते हुए दर्शन लाभ प्राप्त किया । प्राप्त समाचार के अनुसार ओम अलौकिक आश्रम बोरसी एक ऐसा अंगूठा व दिव्या दरबार है जहां से कोई भी खाली हाथ वापस नहीं जाता है शायद यही वजह है कि यहां भक्तों की आस्था या विश्वास जमा हुआ है ।यहां प्रत्येक रविवार को लगने वाले बाबा के दरबार में बिलाईगढ़ क्षेत्र से सैकड़ो भक्तों ने हाजिरी लगाते हुए दर्शन लाभ प्राप्त किया।सूत्रों के मुताबिक ओम अलौकिक आश्रम एक ऐसा सिद्ध हुआ दिव्य दरबार है जो अपने आप में अनूठा है यहां पर महा अघोरी रौद्र बाबा जी भक्तों से अपने लिए उनका दुख दर्द का दान लेते हैं और उसे दान के बदले भक्तों को उन्नति ,प्रगति ,वैभव ,ऐश्वर्य, सुख ,शांति एवं समृद्धि का वरदान देते हैं। बाबा जी लोगों की बीमारी और दर्द अपने ऊपर लेकर उनको नवजीवन प्रदान करते हैं इस दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है बस यहां आस्था एवं विश्वास के साथ आए आपका हर कार्य अवश्य ही सफल होगा । कल रविवार को क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने रौद्र बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हुए दर्शन लाभ प्राप्त किया।

प्रमुख रूप से रमेश रात्रे,निर्मला रात्रे, खिलेंद्र रात्रे, मुक्तानंद साहू ,अमृतलाल देवांगन, प्रमोद देवांगन, सोहन देवांगन, हुलसीबाई देवांगन, नरेंद्र कहार, छोटेलाल कहार, कविता कहार नरेश कहार ,निर्मल कहार, गजाधर वैष्णव, नरहरि दास वैष्णव ,उर्वशी वैष्णव , सुनीता देवांगन ,निर्मला देवांगन, बलराम कर्ष, भुवनेश्वर, अनुराग कटकवार, डॉ सी एस पैकरा, संतोष कर्ष, नारायण आदित्य ,रामेश्वर कटकवार, बुधराम देवांगन, अभय वर्मा, सुनिधि वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, सुधू विशाल,श्रवण कहरा, आदि गुरु भाई एवं बहनों के अलावा सैकड़ों लोगों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हुए दर्शन लाभ प्राप्त किया ।