
।।खबर सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
भटगांव 27 अगस्त 2023 । छत्तीसगढ़ स्तरीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता नगर पंचायत भटगांव में आयोजित किया गया।जिसमे बतौर मुख्यतिथि यादराम हिरवानी ने दीप प्रज्ज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उनके साथ पत्रकार धनेश यादव, सुमित अग्रवाल, कामता प्रसाद साहू, प्रसन्न चंद्रा, लक्ष्मण कुर्रे, आयोजक में से सेंसाई वरुण पांडेय, छेदी राम साहू, दिजेंद्र कुर्रे, रानू मेम, संतोष कुमार, तुलाराम, राय गुरुजी, ठाकुर सरजी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।