Home क्राइम पुलिस का भय खत्म। अपराधी दिन दहाड़े घर घुस कर करने लगा मारपीट ….

पुलिस का भय खत्म। अपराधी दिन दहाड़े घर घुस कर करने लगा मारपीट ….

0
पुलिस का भय खत्म। अपराधी दिन दहाड़े घर घुस कर करने लगा मारपीट ….

खरसिया – बीते गुरुवार 24 अगस्त को खरसिया ब्लॉक के ग्राम बेलभाठा गीधा में राजेश कुमार मिरी के घर दोपहर 1 बजे के आसपास अज्ञात व्यक्ति द्वारा जबरन घर घुसकर कमरे में सो रही उनकी पत्नी सीरिया मिरी को डरा धमकाकर मोबाइल और घर के अलमारी की चाबी मांगने लगा । जब महिला द्वारा विरोध किया गया तो हमलवार ने महिला से मारपीट किया गया तब महिला डर से जोर जोर चिल्लाई जिससे पकड़े जाने के डर से अज्ञात चोर मौके से महिला को कमरे में बंद कर फरार हो गया । घटना की सूचना पुलिस थाना में दिया गया परंतु अज्ञात व्यक्ति के नाम से अभी तक एफआईआर नही हुए है ।

जिससे पुलिस प्रशासन का गंभीरता दिखाई दे रहा है की घटना अनहोनी में घट न जाए तब तक ये कुंभ कर्ण के निद्रा रहेंगे । बड़ा घटना होने से पहले ऐसे केश में त्वरित कार्यवाही करने के बजाए जांच करने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे है।