Home बड़ी खबर राम शंकर साहू को प्रदेश कांग्रेस के सचिव बनाए जाने पर क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त।

राम शंकर साहू को प्रदेश कांग्रेस के सचिव बनाए जाने पर क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त।

0
राम शंकर साहू को प्रदेश कांग्रेस के सचिव बनाए जाने पर क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलाईगढ़ 25 अगस्त 2023 । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने असंगठित कर्मकार मंडल के सदस्य राम शंकर साहू को प्रदेश कांग्रेस के सचिव बनाए जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।प्राप्त समाचार के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राम शंकर साहू सदस्य असंगठित कर्मकार मंडल को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर क्षेत्रीय लोगों में अपार हर्ष व्याप्त है लोगों ने खुशी जाहिर कर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं एआईसीसी के प्रति आभार जताया है।ज्ञात हो कि रामशंकर साहू दो दशक से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं तथा नगर पंचायत टुण्ड्रा में चार बार के पार्षद है अपनी नियुक्ति पर राम शंकर साहू ने कहा कि मुझे जो जवाबदारी मिली है उस पर हमेशा खरा उतरते हुए हमेशा पार्टी एवं संगठन हित में कार्य करते रहूंगा, आगे साहू ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व , प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं विशेष कर कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया है ।बधाई , शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से छत्रसाल साहू, रामधनी वर्मा, धर्म लाल वर्मा, हरनारायण साहू ,मोहन रात्रे, नेमीचंद केसरवानी, गोपाल पांडे, ओंकारेश्वर शरण सिंह ,अशोक सिंघानिया, राजू अग्रवाल, नल कुमार पटेल, प्रेमशिला नायक, डॉ भूपेंद्र नायक ,शैलेंद्र देवांगन, सुनील सिंघानिया, नारद पटेल , जीवर्धन पटेल ,मनीराम पंकज ,संतराम बरीहा , लक्ष्मी पटेल, संजय गोयल, अशोक कुमार ,दिनेश देवांगन, मोतीराम साहू, सतीश साहू ,जगन्नाथ केसरवानी, हेमंत दुबे, जवाहर पटेल, सुखीराम वर्मा, विमल देवांगन, सतीश शर्मा ,गोप लाल पटेल कमल किशोर शर्मा, यादराम हिरवानी ,रथराम सिदार आदि लोगों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।