Home बड़ी खबर कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष अरूण कुमार मालाकार का यादराम हिरवानी के नेतृत्व में दुम्हानी मोड़ में भव्य स्वागत किया गया।

कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष अरूण कुमार मालाकार का यादराम हिरवानी के नेतृत्व में दुम्हानी मोड़ में भव्य स्वागत किया गया।

0
कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष अरूण कुमार मालाकार का यादराम हिरवानी के नेतृत्व में दुम्हानी मोड़ में  भव्य स्वागत किया गया।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़ 24 अगस्त 2023 । नए जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जब से अस्तित्व में आया है।तब से विभिन्न संगठन के पधाधिकारी की नियुक्ति की जा रही है। तथा उनके दौरे भी लगातार हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज मालाकार जी का भव्य स्वागत यादराम हिरवानी द्वारा किया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नए जिला अध्यक्ष अरूण कुमार मालाकार का विधानसभा बिलाईगढ़ में प्रथम आगमन हुआ । जिनकी जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस टिकट के सबसे मजबूत दावेदार यादराम हिरवानी के नेतृत्व में नारी शक्ति को साथ लेकर आतिशबाजी के साथ दोमुहनी मोड़ पर भव्य स्वागत किया गया। साथ में धनेश यादव,सुमित अग्रवाल, गुड्डा चौरसिया, लाकेश्वर प्रेमी, सन कुमार केवर्त्य, पुरषोत्तम हिरवानी, टीका निराला, मनीष हिरवानी, मीरा प्रेमी, रेवती जांगड़े, किशन कुमार, भजन हिरवानी , गेंदराम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।