।।ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर/बिलाईगढ़ 18 अगस्त 2023 । छत्तीसगढ़ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।प्राप्त समाचार के अनुसार प्रदेश के यशस्वी कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपार हर्ष व्यक्त कर मंत्री श्री डहरिया को बधाई एवम् शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं साथ ही छत्तीसगढ़ के चुनाव घोषणा पत्र एवं चुनाव प्रबंधन समिति में उच्च स्थान दिए जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है ।
बिलाईगढ़ विधानसभा के प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेसी छत्रसाल साहू ,ओमकारेश्वर शरण सिंह, नेमीचंद केसरवानी, गोपाल पांडे, नलकुमार पटेल, प्रेमशिला नायक, डॉ भूपेंद्र नायक ,शैलेंद्र देवांगन ,लक्ष्मी पटेल ,संजय गोयल, राम शंकर साहू ,मनीराम पंकज, जागेश्वर निराला, सुमित्रा घृतलहरे ,शंकरलाल नारंग,जागेश्वर लहरे,नारद पटेल ,जवाहर पटेल, जयवर्धन पटेल ,संतोष देवांगन ,सुनील सिंघानिया ,यादराम हिरवानी, धनेश यादव ,मोहन रात्रे हरनारायण साहू,संजय गोयल,संतराम बरिहा,देवनारायण कुलदीप,भोला गौटिया,मनीराम पंकज,दिनेश देवांगन,सतीश साहू,जगन्नाथ केशवानी, गोपलाल पटेल, धरम लाल वर्मा, आदि ने बधाईयां देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं
।