Home बड़ी खबर बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा नेता टाईगर कुर्रे की अगुवाई में बिजली कार्यालय भटगांव का किया घेराव।

बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा नेता टाईगर कुर्रे की अगुवाई में बिजली कार्यालय भटगांव का किया घेराव।

0
बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा नेता टाईगर कुर्रे की अगुवाई में बिजली कार्यालय भटगांव का किया घेराव।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

भटगांव 18 अगस्त 2023 । विगत 17 अगस्त 2023 को बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में भाजपा मंडल भटगांव के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता टाईगर कुर्रे की अगुवाई में बिजली कार्यालय भटगांव का घेराव किया। भाजपा नेता टाईगर कुर्रे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की छ ग राज्य विद्युत मंडल द्वारा कभी भी कई दिनों तक लगातार बिजली कटौती की जा रही है।इस अघोषित बिजली कटौती से आम जनता का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।बिजली की कटौती से नगर वासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है,सबसे ज्यादा इस कटौती से स्कूली बच्चों , गृहणियों ,बिजली से जुड़े व्यापारियों को परेशानी हो रही है।इस समस्या पर पूछने पर बिजली के संबंधित अधिकारी संतोष जनक जवाब नहीं देते।आम जनता की इन परेशानियों को देखते हुए भाजपा ने बिजली ऑफिस भटगांव का घेराव करने का निर्णय लिया था। इसी तारतम्य में बिजली कार्यालय भटगांव का17 अगस्त को घेराव किया गया घेराव कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष झाड़ू राम चंद्रा,महामंत्री फूलचंद जायसवाल,पार्षद राजेश सिदार,संजीव साहू,देवेंद्र खूंटे,युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज सरजाल,मनोहर सरजाल,लीलाधर वैष्णव,संजय चंद्रा सहित सैंकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित थे।