Home बड़ी खबर महा औघड़ रौद्र बाबा के दरबार में भक्तजन समस्याओं से निजात पाने एवं जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लाने के लिए लगातार हाजिर लगाने पहुंच रहे हैं ।

महा औघड़ रौद्र बाबा के दरबार में भक्तजन समस्याओं से निजात पाने एवं जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लाने के लिए लगातार हाजिर लगाने पहुंच रहे हैं ।

0
महा औघड़ रौद्र बाबा के दरबार में भक्तजन समस्याओं से निजात पाने एवं जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लाने के लिए लगातार हाजिर लगाने पहुंच रहे हैं ।

महा औघड़ रौद्र बाबा के दरबार में भक्तजन समस्याओं से निजात पाने एवं जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लाने के लिए लगातार हाजिर लगाने पहुंच रहे हैं ।

 

 

 

बिलाईगढ 16 अगस्त 2023 । ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग में शिव के स्वरूप माने जाने वाले महा औघड़ रौद्र बाबा के दरबार में भक्तजन समस्याओं से निजात पाने एवं जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लाने के लिए लगातार हाजिर लगाने पहुंच रहे हैं ।

प्राप्त समाचार के अनुसार सावन का पुरुषोत्तम माह चल रहा है शिव के स्वरूप माने जाने वाले महा औघड़ रौद्र बाबा का दरबार ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग में प्रत्येक रविवार को लगता है भक्तजन अपनी-अपनी समस्याओं से निजात पाने एवं जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना लिए सैकड़ो के तादाद में भक्तजन यहां हाजिरी देने पहुंच रहे हैं सूत्रों के मुताबिक रौद्र बाबा के दर्शन व आशीर्वाद मात्र से सारे दुख ,संताप ,कष्ट एवम मानव जीवन से जुड़े सभी समस्याओं का अंत हो जाता है । रौद्र बाबा के लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है। उपस्थित भक्त जनों को महा अघोरी रौद्र बाबा ने आशीर्वचन के रूप में कहा कि जीवन में तेजी से तरक्की एवं उन्नति चाहते हैं तो सत्कर्म करते रहिए हम जो उपाय बताते हैं उन्हें करते रहिए क्योंकि हमें गरीबी से सख्त नफरत है आश्रम आ रहे हैं बहुत से लोगों की स्थिति सुधर गया है वे सब तेजी से उन्नति कर लिए हैं बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं आप अपने बच्चों को भी साथ लेकर आश्रम अवश्य रूप से आए बच्चों में अच्छी शिक्षा ,ज्ञान , व संस्कार दे सके एवं तरक्की में आ रही बाधाओ को हटा सकें। शक्तिपात से, गुरु ज्ञान से बच्चे तेजी से तरक्की कर सकते हैं और भविष्य में बड़े-बड़े पदो में पहुंचकर अपने परिवार अपने समाज राज्य एवं अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं और हमारा देश भारत विश्व में विकसित राष्ट्र के रूप में हमेशा अग्रणी बना रहेगा।

प्रमुख रूप से सुनील कुमार ,कमल नारायण ,हेमलाल, रंजीत साहू जयप्रकाश ,राखी गुप्ता, अनुराक्षी गुप्ता मल्लू लाल निषाद, लक्ष्मी बाई सागर ,सुरेश कुमार, अनुराग कटक्वार, शगुन, देव साहू ,नरसिंह निषाद, योगेश्वरी ,लक्ष्मी लोकीता, महावीर ,नरेश, बिस्वानी निषाद, गिरधर, संजय श्रीवास, मनीष ,सुमन गुप्ता, चिरंजीत राय, चंदन सिंह ,सोनम खैरवार , दिल कुमारी ,भूषण लाल, सोहनसाय साहू ,सुरेश साहू ,मोहित राम ,नोनी बाई ,कलाराम, मोगरा बाई पटेल ,दिलीप कुमार यादव, अशोक ,ममता ,मुस्कान ,खुशबू ,आयुष बंसल, अमृतबाइ केवट, आसाराम साहू ,शेखर साहू आदि के अलावा बड़े तादाद में गुरु भाई एवं बहनों ने दर्शन लाभ प्राप्त किया