कसडोल – जिला समय सीमा बैठक में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु कलेक्टर महोदय से मिले निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी कसडोल (राजस्व ) द्वारा आज विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक एवं सी एस सी वी एल ई ऑपरेटरो का संयुक्त बैठक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय के सभा कक्ष में आयोजित किया गया । अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भूपेंद्र अग्रवाल द्वारा बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयोजित महाअभियान के लिए हर विभाग से सुझाव मांगे एवं उन्होंने जनकल्याणकारी योजना के लिए सभी को तीन दिन के कैंप कर आयुष्मान महाअभियान को सफल बनाने हर संभव मदद करने को कहा। आयुष्मान महाअभियान का शुरुवात 18 अगस्त से होगा जो तीन दिन 19 अगस्त और 21 अगस्त तक चलेगा । रविवार 20 अगस्त को रेस्ट रहेगा । उपरोक्त आयुष्मान महाआभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को टीम लीडर बनाया गया है। जो अपने टीम में रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार, विहान योजना कार्यकर्ता और सीएससी वी एल ई को शामिल करने के निर्देश दिए है । बैठक में अनुपस्थित सचिव , रोजगार सहायक एवं सी एस सी वी एल ई के नाम से कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया।
आज के इस योजना बैठक में नम्रता चौबे (IAS प्रशिक्षु) सीईओ जनपद पंचायत कसडोल ,भूपेंद्र अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी कसडोल , अंशुल वर्मा अनुविभागीय अधिकारी गिरौदपुरी , विवेक पटेल तहसीलदार कसडोल,हिमांशु वर्मा सीईओ जनपद पंचायत कसडोल,डॉक्टर अंजान सिंह ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कसडोल, राजेश क्षीरसागर परियोजना अधिकारी महिला एवम बाल विकास कसडोल,विश्वनाथ जांगड़े एडीओ जनपद पंचायत कसडोल,रामनारायण साहू फूड इंस्पेक्टर कसडोल, विनय मिश्रा आयुष्मान कार्ड जिला प्रभारी, अंकित सिंह जिला प्रबंधक सीएससी बलौदा बाजार , सती वर्मा एसपीएस मितानिन कार्यक्रम एवम समस्त सचिव , रोजगार सहायक और सीएससी VLE उपस्थित रहे ।