Home देश विदेश बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न। छत्तीसगढ़ प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार बोले इस बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनानी है ।

बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न। छत्तीसगढ़ प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार बोले इस बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनानी है ।

0
बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न। छत्तीसगढ़ प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार बोले इस बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनानी है ।

बलौदा बाजार – बहुजन समाज पार्टी विधानसभा ईकाई कसडोल के तत्वधान में आज दिनांक 12—8—23 को कार्यकर्ताओ का बैठक रखा गया था । जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय कॉर्डिनेटर एवम् प्रदेश प्रभारी मा.एड. एन पी अहिरवार साहब रहे । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले वक्त में निश्चित रूप से बहुजन समाज पार्टी यहां अपने ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार को जीतकर यहां सरकार बनाने का काम करेगी आज देश और राज्य कांग्रेस भाजपा के झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी है पिछले 75 साल से सिर्फ झूठ ऊपर झूठ बोलने का काम इन दोनो पार्टी के लोगो ने किया है। इस लिए इन झुठो की सरकार को बदलकर अपनी सरकार बनाने की जरूरत है।

जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ओबीसी समाज आज सबसे ज्यादा ठगा हुआ है ,क्योंकि आजादी के 75 साल बाद भी उनको धन धरती और राजपाट में बराबर की हिस्सेदारी नही मिल पाया है बहुजन समाज पार्टी ही ओबीसी की हितैषी पार्टी हैं। इस लिए बहुजन समाज पार्टी को ओबीसी समाज अब समझकर समर्थन दे रहा है और इस बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार जरुर बनेगी।
वरिष्ठ कार्यकर्ता गणेश केवट ने बात रखते हुए कहा कि आज पिछड़े को पिछड़ा बोलकर उनके साथ अपमान करने का काम भाजपा कांग्रेस ने किया है इस लिए पिछड़े लोगो को हक अधिकार देकर अगड़ा बनाने की लडाई बहुजन समाज पार्टी लड़ रहीं हैं पुरा ओबीसी समाज आज बसपा के साथ है। आज उक्त कार्यक्रम में एड. नकुल बांधे जी, डॉक्टर डी डी बारतामशी जी,प्रहलाद साहू जी, बरातू बंजारे जी, अशोक ठाकुर जी, भाव सिंह पुरेना जी, नारायण बंजारे जी, कृपाराम सांडे जी ,अजय कुमार जी गणेश राम गायकवाड जी ,हेमंत चतुर्वेदी जी, राज कुमार डेहरिया जी महेंद्र घृतलहरे जी, दशरथ भा जी राजीव कुमार जी, प्रेम कुर्रे जी, टिकेश्वर पुरैना जी, धुरवा राम बंजारे जी, देव प्रसाद जिला जी, रमेश कुमार केवट जी ,मनोहर केवट जी, धनेश्वर केवट जी, संतोष केवट जी, इंद्र कुमार केवट जी, परसों घोसले जी ,शंकर लाल बघेल जी, मायाराम बंजारे जी, संतलाल धीरे जी ,गणेश राम केवट जी, पंचू यादव जी ,किशन यादव जी, धन सहायक घृतलहरे जी, बालकुमार मांडले जी, भरत लाल कुर्रे जी, दयाराम बांधे जी ,कृपाराम सोनवानी जी, कन्हैया लाल मनहरे जी, एम साहब पूरे जी ,वेद राम कैलाश जी ,अनिल कुमार जांगड़े जी, दशरथ तुरकाने जी ,उर्मिला तुरकाने जी ,मोहन मारकंडे जी ,अविनाश खरे जी ,रोहित खरे जी ,राधेश्याम मार्कंडेय जी, संतोष बंजारे जी, खोलबहारा टंडन जी, व कई युवा साथियों की उपस्तिथि रही।

छत्तीसगढ़ स्वाभिमान पार्टी को छोड़कर संजय मार्कंडेय जी बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा।

कार्यक्रम का संचालन बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष इंजीनियर रवि रविन्द्र ने किया।