Home बड़ी खबर अधिवक्ताओ का प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन सफल रहा।। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट और 10 लाख रुपए डेथक्लेम देने की मांग।

अधिवक्ताओ का प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन सफल रहा।। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट और 10 लाख रुपए डेथक्लेम देने की मांग।

0
अधिवक्ताओ का प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन सफल रहा।। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट  और 10 लाख रुपए डेथक्लेम देने की मांग।

।।सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

भटगांव 11 अगस्त 2023 । एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, दस लाख रुपए मृत्यु दावा राशि देने तथा सामूहिक बीमा की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन 11 अगस्त से शुरू हो रहा है। प्रथम चरण में 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सभी अधिवक्ता संघ कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अभिभाषक संघ भटगांव के अधिवक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश के. एम.शर्मा एवं तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।

 

अधिवक्ता संघ भटगांव के कमेटी भंग है इस स्थिति में निर्वाचन अधिकारी रामसाय सिंह बघेल व ङी.पी.कुर्रे के नेतृत्व में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में अधिवक्ताओं से वादा किया था कि कांग्रेस सरकार बनने पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करेंगे, साथ ही अधिवक्ताओं को 10 लाख रुपए मृत्यु दावा राशि और सामूहिक बीमा का लाभ देंगे।

इस तारतम्य में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन व्यवहार न्यायालय से तहसील न्यायालय तक अपने जायज मांगो को लेकर नारा लगाते हुए ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं से किया गया वादा पूरा करने की मांग की गई। जिसमें समस्त अधिवक्ता भारी संख्या में उपस्थित हुए।