
।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलासपुर/ मस्तूरी 11 अगस्त 2023 । बसपा के वरिष्ठ नेता दाऊ राम रत्नाकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती द्वारा मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के उन्हें टिकट मिलते ही सभी पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ता एक जूट होकर सक्रिय हो गए हैं।उन्होंने बताया की दिनांक 09/08/2023 को धरम भार्गव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बिलासपुर, धनाऊ डहरिया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, सूखसागर भारद्वाज पूर्व जोन प्रभारी मस्तुरी, भोजराज सक्सेना पूर्व विधानसभा प्रभारी मस्तुरी, रघुनाथ लहरे पूर्व चुनाव अभिकर्ता वरिष्ठ कार्यकर्ता, गीता राम खुटे, वरिष्ठ कार्यकर्ता, लीलाराम वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वस्फूर्त एक जूट होकर परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी के गिरौदपुरी धाम जाकर दृढ़संकल्पित हुए। बाबा गुरू घासीदास जी से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में सक्रिय हो कर नवंबर 2023 विधानसभा चुनाव में मस्तुरी से विधायक जीताकर अपनी प्रतिबद्धता पुरी करेंगे।
सभी वरिष्ठ कर्मठ निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने गिरौदपुरी से वापस आने के बाद 10/08/2023 को विधानसभा कार्यालय मस्तुरी में दाऊराम रत्नाकर के साथ बैठक कर आगे की कार्य योजना भी तय किए। दिनांक 17अगस्त को रत्नाकर का विधानसभा क्षेत्र में स्वागत कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया, और यह भी निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के छोटे बड़े उन सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट एवं सक्रिय कर जिनका इस क्षेत्र में योगदान रहा है ,सब का मान सम्मान करते हुए मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र में संत, गुरुओं, एवं महापुरुषों के सपना को साकार बनाने हेतु नीला झंडा हांथी निसान का परचम लहरा कर इतिहास कायम करेंगे।