।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
भटगांव 10 अगस्त 2023 । छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के आदेशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव के द्वारा 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत तेंदुदरहा के गोंडवाना भवन में विश्वआदिवासी दिवस मनाया गया।विश्व भर के आदिवासी जातियों में जनजागरूकता फैलाने और उनके अधिकारों के संरक्षण को प्रेरित करने के उद्देश्य से हर साल 9 अगस्त को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है।
जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती शकुंतला सारथी,जनपद सदस्य ईश्वर सिंह सिदार, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष आई एस ठाकुर, सचिव युधिष्ठिर राज,गुलाब सिंह, चक्रधर सिदार, बेलादुल चौकी प्रभारी कुर्रे जी व स्टाप एवं जनप्रतिनिधियों प्रतिधारक अधिवक्ता एड.डगेश्वर खटकर ,पी एल वहीं मोहर राम साहू, पैरालीगल वालंटियर्स गजेन्द्र प्रकाश बंजारे ,दीपक कुमार अजय और जल, जंगल, जमीन और प्राकृतिक धरोहर के संरक्षक, सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण एवं संवर्धन में समर्पित समस्त आदिवासी (मूलनिवासी) भाई बहन भारी संख्या में उत्साह के साथ शामिल हुए।