।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
मस्तुरी 10 अगस्त 2023 । विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी के सीपत जोन में अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों के द्वारा सीपत के सामुदायिक भवन में 9 अगस्त विश्व मूलनिवासी दिवस* के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में *विशिष्ट अतिथि के रूप में दाऊराम रत्नाकर जी पूर्व विधायक,विधान सभा क्षेत्र मस्तूरी के बसपा प्रत्याशी एवं प्रदेश प्रभारी बसपा छग को समारोह में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ।श्री रत्नाकर ने प्रदेश वासियों को आदिवासी दिवस पर बधाईयां दी।उन्होंने समारोह में संक्षिप में आह्वान किया कि हमारे आदिवासी समाज ही भारत के मूलनिवासी हैं इनके हक अधिकार के लिए संगठित होकर हमें हमेशा तत्पर रहना चाहिए।इनके जल,जंगल,जमीन को छीनने वाले लोग सावधान हो जाएं अनुसूचित जनजाति के भाई अब जागरूक हो चुंके हैं। जन जाति के भाईयों को समझ आ चुका है कि अब उनको आगे क्या करना है।
कार्यक्रम का आयोजन इंजी रामेश्वर खरे पूर्व विधायक एवं प्रदेश सचिव बसपा छग के द्वारा हुआ। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से बसपा के घोषित प्रत्याशी रामकुमार सूर्यवंशी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक मरावी जिला अध्यक्ष बसपा बिलासपुर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश सचिव आर एन टेकाम थे। सीपत जोन एवं बेलतरा परिक्षेत्र के सभी बुद्धिजीवी जागरूक वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। काफी संख्या में महिलाओं युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।