Home बड़ी खबर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा कार्यालय में जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा कार्यालय में जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

0
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा कार्यालय में जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

राजनांदगांव 06 अगस्त 2023 । 4 अगस्त को राजनांदगांव ,छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा कार्यालय में जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।बैठक की मूल विषयवस्तु देश और प्रदेश में संघी मनुवादी फासिस्ट ताकतों द्वारा भड़काए जा रहे सांप्रदायिक उन्माद और उनकी कॉरपोरेट परस्त नीतियों से जन जीवन में पैदा हुई तबाही पर विस्तार से चर्चा हुई।यह तय किया गया कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में राजनांदगांव स्तरीय एक फासीवाद विरोधी कन्वेंशन का आयोजन किया जाय। उस कन्वेंशन में जिले के तमाम वाम ,प्रगतिशील जनवादी ,दलित/ उत्पीड़ित, आदिवासी,महिला,अल्पसंख्यक समुदाय ,किसान ,मजदूर मोर्चे के साथियों को सादर आमंत्रित किया जाय।कन्वेंशन के माध्यम से जिले में जन संघर्ष मोर्चा की एक जिला स्तरीय कमिटी का निर्माण कर संघी मनुवादी फासीवाद की नफ़रत और विभाजन की राजनीति के खिलाफ, साझी शहादत साझी विरासत का अभियान छेड़ने का फैसला लिया गया।बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के नेतृत्वकारी साथी प्रेमनारायण वर्मा ने की।जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ के संयोजक कॉमरेड प्रसाद राव,भाकपा (माले) रेड स्टार के छत्तीसगढ़ राज्य सचिव कॉमरेड सौरा,क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच ( कसम) और जाति उन्मूलन आंदोलन के संयोजक कॉमरेड तुहिन, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के संयोजक एडवोकेट शाकिर कुरैशी, छ मु मो के कॉमरेड बसंत साहू ,वीरेंद्र तथा रमाकांत बंजारे ने सभा में अपनी बात रखी।बैठक में क्रांतिकारी जन गीत भी साथियों ने गाया।बैठक में छ मू मो के साथीगण- भगोलीराम,हीरालाल सिन्हा,प्राणनाथ जांघेल,केशव वर्मा,रामसिंह साहू, चैतु राम देवांगन,घनश्याम यादव,अवधराम चौहान,दुष्यंत साहू और बामसेफ के साथीगण संतोष बालाधारे,महेंद्र ऊइके तथा लालचंद मेश्राम ने शिरकत की।