Home बड़ी खबर राहुल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त।

राहुल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त।

0
राहुल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त।

।।सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलाईगढ़ 06 अगस्त 2023 । न्याय की मंदिर कहे जाने वाले सुप्रीम कोर्ट ने आखिर सत्य की जीत पर मुहर लगाया। बता दें कि कुछ माह पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी को एक मानहानि प्रकरण में गलत तरीके से निचली अदालत ने 2 वर्ष की सजा के साथ उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर दी थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सजा पर रोक लगाते हुए असत्य पर सत्य की जीत की मुहर लगाई जिससे पूरे देश के कांग्रेसियों में खुशी का माहौल व्याप्त है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नारे लगाए, रैली निकालकर अपनी खुशियों का इजहार किया। इसी संदर्भ में सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष इंदु भूषण पडवार ने कहा कि इस लोकतांत्रिक देश में देश के प्रधानमंत्री तानाशाह रुख दिखाते हुए विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास किया लेकिन न्याय के मंदिर सुप्रीम कोर्ट ने सत्य पर मुहर लगाकर लोकतंत्र का सम्मान किया वही इंदु पडवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नारे बाजी कर अपनी खुशियों का इजहार किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से ओमप्रकाश विश्वकर्मा अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस बिलाईगढ़ ,सुनील आदित्य जिला युवा कांग्रेस, सारंगढ़ बिलाईगढ़ , ग्राम सरपंच महेंद्र श्रीवास, युवा नेता रंजीत कर्ष, रूपचंद साहू ,

शिवनाथ, भागवत कर्ष, महेंद्र साहू , मनोज साहू , नानहु साहू, दीपक ,मनीष, साहिल , कौशल कर्ष, प्रीतेश , मन्नू(मनोज) हूलेस ,भारत साहू ,दिलमोहन, बाबा चौहान, खोलबहारा सहित प्रमुख पदाधिकारी,कार्यकर्तागण उपस्थित थे।