।।सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़- 4 अगस्त 2023 । बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र विगत 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से पुल पुलिया नदी उफान पर हैं जहां खेतों में लबालब पानी भर गया है तथा क्षेत्र के कई रपटों पुलियों में पानी आ जाने से आवागमन बाधित हुआ है साथ ही कई क्षेत्रों में बिजली के खंभों में पेड़ गिरने से भी बिजली बंद है। भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ खूबचंद मिरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक चन्ददेव राय अपने कार्यकाल में ध्यान देते तो ऐसी समस्या नहीं आती। मिरी ने कहा की विधायक कभी जंगल क्षेत्र के रोड पुल पुलिया पर कभी ध्यान नही दिया इसी वजह से आज ये नौबत आ गई कि 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से बया क्षेत्र में जनजीवन अस्त वयस्त हो गया है क्षेत्र के कई कई मार्ग के पुलों में पानी आ जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है बया से गिरौदपुरी को जोड़ने वाली खरखड़ी नाला में कल शाम 4 बजे से मार्ग आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है तथा देवपुर से बार नयापारा को जोड़ने वाली मार्ग पर भी रपटा में पानी आ जाने से यह मार्ग अभी बंद है स्थानीय पुलिस द्वारा नदी नालों रपटों में पानी आ जाने से पार करने के लिए मना किया गया है तथा प्रधान आरक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है क्षेत्र में लगातार दो दिन से बारिश से खेत खलियान लबालब हो चुके हैं। किसान खुश नज़र आ रहे हैं। यह पूरी तरह भपेश की कांग्रेस सरकार व क्षेत्रीय विधायक की नाकामी को दर्शाता है जिसके कारण जनता इसको भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में जानने हमारे पोर्टल के एडिटर इन चीफ नीलकांत खटकर ने क्षेत्रीय विधायक चंद्र देव राय से उनके मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो उनका दोनों मोबाईल बंद बताया।