।।सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ 02 अगस्त 2023 । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर,अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है l इसी क्रम में थाना प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में दिनांक 01,08,2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक लाल रंग के होंडा सिविक कार में दो व्यक्ति उड़ीसा से बिलाईगढ़ मार्ग होते हुए बिलासपुर की ओर जा रहे हैं कि, सूचना पर बगलोटा जाने का रास्ता, पुल के पास ग्राम टूनड्री में एक लाल रंग कार को रुकवा कर चालक एवं बगल में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम बताया तथा विधिवत नोटिस देकर गाड़ी की तलाशी लेने पर 39 पैकेट मादक पदार्थ *(गांजा)* मिला, जिसे ,मादक पदार्थ एवं कार क्रमांक CG 07 LG 5555 को समक्ष गवाह के मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी( 1 ) परविंदर सिंह पिता हर्जीदर सिंह उम्र 28 साल साकिन खातीनाला टैंक, रूम नंबर 304 भवरकुआ इंदौर मध्य प्रदेश (2) परमानंद जयसवाल पिता संतराम जयसवाल उम्र 33 साल साकिर संजय नगर सराईपाली थाना सराईपाली जिला महासमुंद* के कब्जे से 39 किलो मादक पदार्थ कीमती 195000 ₹ एवं एक लाल रंग की होंडा सिविक कार क्रमांक CG 07 LG 5555 कीमती 200000 ₹ जुमला कीमती 395000 ₹ को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध धारा 20 बी NDPS एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल सारंगढ़ भेजा गया l प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक, एएसआई नरेंद्र मनहर , प्र,आर 984 दुर्गेश सिंह , आर.सत्येंद्र बंजारे, ओमचंद साहू प्रवेश भारती एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।