।।ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ 1 अगस्त 2023 । बलौदा बाजार जिले के अविभाजित विकास खंड बिलाईगढ कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पी के घृतलहरे 62 वर्ष की आयु पूर्णकर लेने पर 31जूलाई को सेवानिवृत हुये हैं।उनका सम्मान एवं विदाई कार्यक्रम बलौदाबाजार भाटापारा, सारंगढ बिलाईगढ एवं जांजगीर चाम्पा जिले के शरहद शिवरीनारायण में बडे धूमधाम के साथ बिलाईगढ के कृषि स्टाफ के द्वारा सम्पन्न हुआ जिसमें सहायक संचालक कृषि बलौदाबाजार नारद भारद्वाज ,उप संचालक कृषि हरिश राठौर ,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कसडोल, धनेश्वर साय अपने अपने स्टाफ के साथ पहुंच कर घृतलहरे को आत्मीयता से सम्मान करते हुये विदाई दिये।दोनों जिले के अधिकारियों ने उनके विभाग के प्रति समर्पर्णता का प्रशंसा करते हुये सभी कार्यों की प्रशंसा किये।बिलाईगढ विकास खंड के नाम को हमेशा सुर्खियों में बनाये रखने वाले अधिकारी श्री घृतलहरे ने अपना कर्तव्य निभाया।किसानो ,महिला समूहों,गोठानों के कार्यकर्ताओं ,सभी पार्टी के जन नेताओं में काफी लोकप्रियता के बीच शासकीय सेवा का निर्वहन उन्होने बखूबी किया।घृतलहरे जी शासकीय सेवा के साथ साथ अपने नगर टुण्डरा में जन सेवा अपने धर्म पत्नि के माध्यम से हमेशा जुडे रहे । गिरौदपुरी गुरू द्वारा में युवा काल से सेवा देते रहे हैं जिनके बदौलत उन्हें गुरू गद्दी नशीन गुरू विजय कुमार जी एवं जगतगुरु गुरू रूद्रकुमार जी कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महंत की उपाधी से नवाजा गया है। वे हमेशा अपने पद संवर्ग के संगठनों से भी जुडे रह कर शासकीय सेवकों के मध्य जन नेतृत्व भी किया करते रहे हैं।
आज कृषि विमाग के एक जिम्मेदार,कुशल, अनुभवी एवं समर्पित अधिकारी के सेवा निवृत हो जाने पर विभाग में एक मायूसी एवं सूनेपन का अभास होने लगा है।होटल रियान में शानदार पार्टी के माध्यम से उनका भावभिनी विदाई किया गया।इस महति एवं गौरवशाली विदाई समारोह में पलारी से दुर्गाप्रसाद महेश्वर ,कसडोल से राजमहंत सी आर टंडन,मोहरसाय अजय,विनोदकुमार चेलक ,डा राजकुमार बंजारे,डा पी एल टंडन, रामसागर कोशले,पामगढ से सेवा निवृत हाजी सय्यद रहमान अली,दिलशाय सोनहर,हिंसलाल चेलकर,इंदकुमार बघेल ,बिलाईगढ से बैजू सोनवानी पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष,छत्रसाल साहू,रामदास जांगडे,पुकराम चेलक,सालिकराम घृतलहरे,टुण्डरा से मोतीराम साहू नगर अध्यक्ष,सतीश साहू,रविशंकर बंजारे,घनश्याय बारले,आदि सहित स्टाफ से देवराम केशरवानी, शेखर सुमन रात्रे,देवेश निराला,दीनानाथ साहू ,कृष्णकुमार साहू,विजय आनंद कुर्रे, टी एस बहेलिया,बी पी एस कंवर,रामगुलाल साहू,आन्नंद राजपूत,विजय कंवर,प्रकाश थवाईत,हरिश ,प्रिया भगत,शासत्रग्य कुमार ,छोटे भाई अर्जुन घृतलहरे पत्नि यशोदा घृतलहरे आदि के साथ परिवार के तमाम सदस्य शामिल रहे ।इस तरह का शानदार विदाई समारोह हमेशा के लिये यादगार बना रहेगा।सभी वक्ताओं ने घृतलहरे जी को शेष जीवन की सफलता ,कुशलता की कामना करते हुये जनसेवा में अपन बहुमूल्य समय देते रहने का अपेक्षा भी किये।