।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण दिनांक 02 अगस्त 2023 से प्रारंभ होकर 31 अगस्त 2023 तक होना है। 01 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में 18 वर्ष या अधिक उम्र के मतदाताओं के पंजीयन के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 43 बिलाईगढ़ अंतर्गत दिनांक 02/08/2023 को प्रातः 10 बजे से किया जाना है। उक्त रैली शासकीय शहीद वीरनारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ से प्रारंभ होकर स्वामी आत्मानंद विद्यालय बिलाईगढ़ में समाप्त होगी। जिसमें बिलाईगढ़ अनुविभाग के युवा एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे व निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ लेंगे।