Home बड़ी खबर जिले में 1 अगस्त को होगा पौधारोपण महाअभियान।

जिले में 1 अगस्त को होगा पौधारोपण महाअभियान।

0

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 31 जुलाई 2023/ जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छत्तीसगढ़ी में सभी मतदाताओं को पुकार किया है कि “आव एकठन पौधा लगाबो, भुइयां के कर्ज चुकाबो”। इसी सिलसिले में जिले के सभी सरकारी संस्थाओं आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, कालेजों, कार्यालयों और ग्राम पंचायतों में 1 अगस्त 2023 को “एक पेड़ एक वोट” के तर्ज पर पौधारोपण महाअभियान किया जाएगा। इच्छुक लोग अपने नजदीकी वन और उद्यानिकी विभाग के नर्सरी से पौधे प्राप्त कर सकते हैं।