भटगांव निवासी लक्ष्मीनारायण दुबे ने भूमि व्यवस्थापन को लेकर अरसे से भटक रहें है संबंधित अधिकारी से तत्काल निराकरण करने की मांग की।

-

भटगांव 29 जुलाई 2023। भटगांव निवासी लक्ष्मीनारायण दुबे ने भूमि व्यवस्थापन की आगे की कार्यवाही नहीं होने पर शासन प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए उनके मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए इस ओर तत्काल कार्यवाही की मांग की। उन्होंने हमारे पोर्टल को बताया की संबंधित अधिकारी द्वारा रोक लगा कर उच्च अधिकारी एसडीएम बिलाईगढ़ के आदेश क़ो ठेंगा दिखाया जा रहा है।ज्ञात हो की गत वर्ष भटगांव निवासी लक्ष्मीनारायण दुबे द्वारा नगरीय क्षेत्र मे अतिक्रमण पश्चात् 21डिसमिल उनके नाम पर 2019-20 में ही आबंटन का पत्र जारी हुआ था। लक्ष्मीनारायण दुबे विकास खंड बिलाईगढ़ एवं तत्कालीन तहसील बिलाईगढ़ एवं वर्तमान भटगांव तहसील के अंतर्गत जमीन है उसके व्यवस्थापन पश्चात पट्टा देने के लिए उनके अधिकारक्षेत्र के लिए बलौदाबाजार कलेक्टर क़ो आवेदन अक्टूबर 2022 क़ो दिया था।तत्कालीन कलेक्टर बलौदाबाजार आवेदक के क्षेत्र नया जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ होने से प्रकरण क़ो हल करने के लिए कलेक्टर सारंगढ़ क़ो लिखा है तबसे आज तक प्रकरण का हल नहीं हुआ है।

 

दुबे जी ने 5 अगस्त 2022 क़ो sdm बिलाईगढ़ क़ो आवेदन दिया है।प्रकरण sdm आफिस मे नहीं था पुनः तत्कालीन sdm श्री सौरी साहब क़ो बतलाकर व्यवस्थापन पश्चात पट्टे के रूप मे राज्य सरकार के गाइड लाइन पर पट्टे के रूप मे देने के लिए रिवेन्यू आर्डर सीट जनवरी 2023 क़ो तहसीलदार भटगांव क़ो भेजा है।पूरी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी 2 अखबार में ईस्तहार का प्रकाशन भी हो चूका है। उसे तहसीलदार द्वारा और अन्य पेपर मे प्रकाशित करने कहा जबकि नियमतः दो पेपर एक राष्ट्रीय व दूसरा स्थानीय समाचार पत्र मे प्रकाशित किया जा चूका है। फिर भी इनका काम अटका हुआ है। श्री दुबे ने कहा की करुणा अहेर तहसीलदार भटगांव द्वारा आज तक प्रतिवेदन sdm बिलाईगढ़ क़ो नहीं सौपा जाना लापरवाही को दर्शाता है। इनके पर दिनांक 13 जुलाई 2023 क़ो सबूत के साथ तिवारी मैडम sdm बिलाईगढ़ क़ो सम्बंधित प्रकरण का पूरा व्योरा दिया है. मैडम ने आवेदन क़ो पढ़ा त्वरित कार्यवाही करने हेतु तहसीलदार मैडम भटगांव क़ो मोबाइल से संपर्क किया एवं मेरे आवेदन क़ो साक्ष्य क़ो देख कर पढ़ कर रीमार्क कर सिंह बाबू क़ो आवेदन देने क़ो कहा. परन्तु दुर्भाग्य है राजस्व विभाग मे निचले स्तर के अधिकारी उच्च अधिकारी क़ो ठेंगा बतलाकर कोई कार्य वाही नहीं कर रहे हैं। अब विवस होकर आवेदक ने प्रमुख समाचार पत्र मे इस समस्या क़ो प्रकाशन के लिए दिया है उसके पश्चात कार्यवाही नहीं होने पर आयुक्त बिलासपुर संभाग क़ो पुरे प्रकरण से अवगत कराने स्वतः आवेदक उपस्थिति होंगे जिसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारी को होगी।इस विषय पर तहसीलदार भटगांव करुणा अहेर से मोबाईल से संपर्क किया तो उनका मोबाइल कवरेज से बाहर बताया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें