।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
जांजगीर चांपा /शिवरीनारायण- शिवरीनारायण के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना दिया गया है। किंतु, यह आश्चर्य का विषय है, कि इतने महत्त्व के नगर और नगर पंचायत,तहसील और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय वाले शिवरीनारायण नगर में अभी तक स्वास्थ्य संबंधी आंखों के इलाज के लिए कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है। इन दिनों “कंजक्टिवाइटिस” की आंख की बीमारी से हजारों लोग पीड़ित है, किंतु,इनकी देखभाल व इलाज की सुविधा के नाम पर यह नगर शून्य है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो जाने के बाद तथा 30 नए पदों के सृजन कर दिए जाने के बाद भी अभी तक कोई नेत्र सहायक अधिकारी का पद स्वीकृत नहीं किया गया है, जबकि इस नगर में इलाज कराने के लिए लगभग 20 किलोमीटर की परिधि से सैकड़ों लोग रोज आते हैं, किंतु, सुविधा के अभाव में केवल पीड़ा झेलते लोग वापस चले जाते हैं। इस घटना से व्यथित होकर प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रभाग के संयोजक गजानंद जांगड़े ने नगर पंचायत शिवरीनारायण, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी नवागढ़ और जिला चिकित्सा अधिकारी जांजगीर को दिनांक 27.07.2023 को पत्र लिखकर मांग की है कि यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र सहायक अधिकारी का पद निर्माण कर नेत्र इलाज के क्षेत्र में समुचित सुविधा मुहैया कराया जावे।उन्होंने यह भी मांग किया है कि अभी तत्काल में आंख की बीमारी से मरीजों को छुटकारा दिलाने के लिए सलखन में पदस्थ श्रीमती ए.कांत को शिवरीनारायण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के लिए पदस्थ कर दिया जावे ताकि पीड़ितों को निरंतर इलाज की सुविधा प्राप्त हो सके।