*प्रगतिशील छग सतनामी समाज द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

-

बलौदाबाजार/ पलारी/लवन: – प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी एवं प्रदेश संघर्ष समिति अध्यक्ष मोहन बंजारे तथा एससी-एस टी संघर्ष समिति अध्यक्ष मोहन राय,अधिवक्ता राजकुमार पात्रे के नेतृत्व में आज महंत नयनदास स्मृति स्थल से पैदल मार्च करते हुए संयुक्त जिला कार्यालय में महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वही प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र विषय पर गिरफ्तार किए गए निर्वस्त्र प्रदर्शनकारियों की नि:शर्त रिहाई एवं फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे राज्य सरकार में नौकरी कर रहे अधिकारी / कर्मचारी की शासकीय सेवा से अविलंब बर्खास्तगी एवं उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग रखी गई तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गठित जाति प्रमाण पत्र संबंधित प्रमाणीकरण छानबीन समिति में ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में 267 अधिकारी कर्मचारियों की जाति प्रमाण पत्र को फर्जी पाया है। जिसके सूची उच्चस्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने सामान्य प्रशासन विभाग एवं छत्तीसगढ़ शासन को तथा संबंधित विभाग को भेजा जा चुका है।किंतु एक ओर आज पर्यंत फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई नहीं की गई है।वहीं दूसरी ओर फर्जी प्रमाण पत्र धारक अधिकारी कर्मचारी को शासन द्वारा पदोन्नति देकर उन्हें उपकृत करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। निम्नलिखित शासकीय विभागों में फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक अधिकारी कर्मचारी अभी तक सेवारत है। जैसे सामान्य प्रशासन विभाग,आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,जल संसाधन विभाग,समाज कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, गृह विभाग ,ऊर्जा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग,कृषि विभाग,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग,सहकारिता विभाग,स्कूल शिक्षा विभाग,खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं अन्य विभाग इस प्रकार कुल 29 विभाग में फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक अधिकारी कर्मचारियों ने शासन को न केवल धोखा दिया है बल्कि छल कपट कर अपराधिक कृत्य करते हुए अजजा / अजा/अपिव के लोगों के अधिकारों को बल्कि छिना है। हम सभी मांग करते हैं कि जाति प्रमाण पत्र संबंधित उच्चस्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति द्वारा पाए गए सभी फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक 267 अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल अपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें सेवा से बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग रखते हैं तथा हमारे एससी एसटी वर्ग के गिरफ्तार किए गए निर्वस्त्र प्रदर्शनकारी नव युवकों की नि:शर्त रिहाई की भी मांग करते हैं अन्यथा मजबूरन हमें लोकतांत्रिक ढंग से शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के लिए हम सभी कोबाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। आज के ज्ञापन सौंपाने में प्रमुख रूप से जिला उपध्यक्ष बी.एल.दिवाकर ,महेंद्र टंडन जिला सचिव दीपक घृतलहरे, सह सचिव सुशील बंजारे,जिला कार्यकारिणी सदस्य नरोत्तम बघेल,अशोक मांडले,जगन्नाथ महिलांगे, दासी कोसले, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बघेल, उपाध्यक्ष शत्रुहन लाल बंजारे, विजय बांधे, संतोष सोनवानी, भुनेश्वर सिंह डहरिया,के के माथुर,पुनीत कुर्रे ,नारायण चतुर्वेदी,इंजी. रवि रविंद्र, रेमंड घृतलहरे, डेमन कोसले, देवलाल मांडले,एन.पी बांधे,रंजीत सोनवानी, धनसाय गायकवाड आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ध्रुव प्रहलाद मिरी द्वारा दी गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें