Home बड़ी खबर बिलाईगढ़ के जनप्रतिनिधियों एवं सैकड़ों के तादात में राजधानी पहुंचे समर्थक अशोक कुमार घृतलहरे को विधायक प्रत्याशी बनाने की मांग की।

बिलाईगढ़ के जनप्रतिनिधियों एवं सैकड़ों के तादात में राजधानी पहुंचे समर्थक अशोक कुमार घृतलहरे को विधायक प्रत्याशी बनाने की मांग की।

0
बिलाईगढ़ के जनप्रतिनिधियों एवं सैकड़ों के तादात में राजधानी पहुंचे समर्थक अशोक कुमार घृतलहरे को विधायक प्रत्याशी बनाने की मांग की।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर 26 जुलाई 2023 । आज आपको ऐसे शख्सियत के बारे में बताने जा रहें हैं जो बहुत ही मिलनसार, सरल सहज व्यक्तित्व के धनी हैं कोई भी उनके पास समस्या लेकर जाते हैं किसी को भी ना नहीं कहा।जब वे अविभाजित मध्यप्रदेश के भोपाल में अतिरिक्त तहसीलदार पद पर रहे तो उन्होंने समाज के कईयों युवकों को मार्गदर्शन देते हुए आर्थिक मदद की। उस शख्शियत का नाम है सुकली (गिरौधपुरी) निवासी अशोक कुमार घृतलहरे।उनकी प्राथमिक शिक्षा सुकली गांव में हुई,मिडिल से लेकर स्नातक तक की शिक्षा भिलाई में हुई।बचपन से ही उनकी अध्ययन में रुचि थी प्रशासनिक अधिकारी बनने की ललक थी। पढ़ाई लिखाई में होशियार थे उन्होंने स्नातकोत्तर की शिक्षा सांख्यिकी विषय पर दुर्गा महाविद्यालय रायपुर से की।इनकी प्रथम नियुक्ति 1982 मे अविभाजित मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज में नायब तहसीलदार के पद पर हुआ,फिर 1995 से 2001 तक राजधानी भोपाल में अतिरिक्त तहसीलदार के पद पर कार्यरत रहे।

जब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना तो वे 2001 से 2003 तक रायपुर में नजूल तहसीलदार रहे।इसके बाद बेमेतरा जिला में अपनी सेवाएं दी।बीजेपी सरकार के आते ही इनका स्थानांतरण हो गया। 2003 में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नति हुई चिरमिरी ,मनेंद्रगढ़ में एसडीएम पद पर 5 साल सेवाएं दी।फिर अपर कलेक्टर में पदोन्नत हुए इन्होंने धमतरी, नारायणपुर,बालोद,जांजगीर में कार्यरत रहे। 2019 में सेवानिवृत के पश्चात वर्तमान में माननीय विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत के निज सचिव/उप सचिव के पद पर कार्यरत हैं।इनके स्वभाव और प्रशासनिक दक्षता को देखकर लोग और जनप्रतिनिधियों ने इन्हें राजनीति में जाने की सलाह दी। इनके मन में राजनीतिक क्षेत्र में जाकर क्षेत्र के विकास व जनता की सेवा के लिए ललक पैदा हुई। आगामी विधान सभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी बनाने बिलाईगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिंधियों ने अगवाई की।इनके नाम की चर्चा होते ही कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों की तादात में पदाधिकारियों,जनप्रतिधियों ने बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र से आगामी चुनाव में विधायक प्रत्याशी बनाने छ ग कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से भेंट करने और समर्थन का ज्ञापन सौंपने राजधानी रायपुर में भींड उमड़ पड़ी किंतु अपरिहार्य कारणों से शैलजा से मुलाकात नहीं होने पर सभी लोग माननीय विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के बंगले पहुंचकर वर्तमान विधायक के क्रियाकलाप पर नाराजगी जताते हुए वर्तमान विधायक को बदलना जरूरी कहा । बिलाईगढ़ क्षेत्र के स्थानीय निवासी अशोक कुमार घृतलहरे को विधायक प्रत्याशी बनाने की मांग करते हुए इनके समर्थकों ने ज्ञापन सौंपा।आज राजधानी रायपुर में पहुंचे प्रमुख समर्थकों में जनपद पंचायत बिलाईगढ के अध्यक्ष भूमिका कत्थकार,जिला पंचायत सभापति अमोल साहू , पंच,सरपंच सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।