Home बड़ी खबर कांग्रेस नेत्री मीना आदिल पहुंची बिलासपुर गीता पी.एस.सी. कोचिंग सेंटर।छात्र-छात्राओं से हुई रूबरू।

कांग्रेस नेत्री मीना आदिल पहुंची बिलासपुर गीता पी.एस.सी. कोचिंग सेंटर।छात्र-छात्राओं से हुई रूबरू।

0
कांग्रेस नेत्री मीना आदिल पहुंची बिलासपुर गीता पी.एस.सी. कोचिंग सेंटर।छात्र-छात्राओं से हुई रूबरू।

बिलासपुर 23 जुलाई 2023 ।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।। 12वीं एवं फाइनल परिणाम आने के बाद छात्र छात्राओं ने इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज पीएससी जैसे विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान के लिए स्टूडेंट बेहतर शिक्षा गीता कोचिंग सेंटर को माना गया है ! जिसमें अलग-अलग स्थानों से छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिए हुए हैं ! इसी बीच आज मस्तूरी विधानसभा के कांग्रेस नेत्री मीना आदिल बिलासपुर मंदिर चौक के पास गीता कोचिंग सेंटर के संचालक उषा टंडन से मुलाकात कर छात्र-छात्राओं से हुई रूबरू हुई! कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने छात्राओं के बीच अपने विचारों को रखा! और कहा आज हमको पढ़ने का जो अधिकार संविधान ने दिया है वो संविधान को बचाना है! उसके लिए हमें पढ़ना बहुत जरूरी है! क्योंकि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वो उतना ही दहाड़ेगा जिस तरह गुरु के बिना ज्ञान अधूरा होता है उसी तरह हमारा जीवन शिक्षा के बिना अधूरा रहेगा!

 

*छात्र छात्राओं के भविष्य की कामना की*

 

इसलिए गुरु का मार्गदर्शन होना हमारे जीवन में जरूरी है पी.एस.सी जैसे एग्जाम की तैयारी करना गीता कोचिंग सेंटर को गुरु मानकर अपने लक्ष्य को पूरा करना है चाहे इसके लिए कठिन से कठिन परिश्रम करना पडे़ क्योकि परिश्रम करने वाले हर वो मुकाम पा सकते हैं जो आपको एक अच्छे गुरु का मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत करने से हर वो चीज मिल सकता है जो आपके सपनों को पूरा करने को दर्शाता है! उन्होंने आगे कहा जिस प्रकार बिना तपस्या के सरस्वती नहीं मिलता उसी प्रकार अपने लक्ष्य के लिए अधिक प्रयास जरूरी होता है ! क्योंकि आज के बच्चे कल का भविष्य है हमारा लगन और मेहनत जितना मजबूत होगा उतना ही मजबूत हमारा घर एक लक्ष्य बनाकर पूरा करना है तथा कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने छात्र छात्राओं को हर संभव मदद देने की बात की गई उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ जल्द से जल्द सब की सेवा में आकर ईमानदारी से सेवा देने के लिए तैयार हैं। इस तैयारी में जुटे गीता कोचिंग सेंटर के अनुभवी शिक्षक गण दलगंजन सिंह ,शैलेश चंद्रा, संत कुमार जी मुख्य तौर पर उपस्थित रहे!