Home देश विदेश जन संपर्क के दौरान मुड़पार पहुंचे हिरवानी प्रेस वार्ता में बताया जीवन के संघर्ष की कहानी।

जन संपर्क के दौरान मुड़पार पहुंचे हिरवानी प्रेस वार्ता में बताया जीवन के संघर्ष की कहानी।

0
जन संपर्क के दौरान मुड़पार पहुंचे हिरवानी प्रेस वार्ता में बताया जीवन के संघर्ष की कहानी।

बिलाईगढ़ 22 जुलाई 2023 / खास खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर ।। छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव 2023 नवंबर दिसंबर में होने जा रहा है जिसके मद्देनजर सभी प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा में लोगों के बीच जा जाकर अपनी उम्मीदवारी की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं।इसी विषय पर सामाजिक कार्यकर्ता यादराम हिरवानी बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत मुड़पार पहुंचे तथा अपने जीवन संघर्ष की कहानी बयां किए की जब उनकी उम्र 05 वर्ष की थी तो उनके सर से पिताजी का साया उठ गया। बड़े भाई ने पालन पोषण किया। कक्षा 06वीं से 09वीं तक पढ़ाई के साथ साथ बकरी चराने का भी कार्य करते थे। कक्षा12वीं की पढ़ाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ से की जहां निर्विरोध छात्र संगठन का प्रतिनिधित्व किया, उसके बाद बी. टी. आई. महासमुंद में छात्रावास के अध्यक्ष बने। तत्पश्चात 2003 में सतनामी समाज विकासखंड बिलाईगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष बने, 2012 से वर्तमान तक प्र. छ. ग. सतनामी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि के रूप मे कार्य कर रहे हैं। कर्मचारी संगठन में शिक्षाकर्मी संघ के 2006 से 2012 तक ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर रह शिक्षाकर्मियों की हर संभव मदद की। उसके बाद 2012 से 2022 तक जिला अध्यक्ष बलोदाबाजर रहे। अभी वर्तमान में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।

अपने सामाजिक कार्यकाल में आरक्षण के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को अनेकों बार घेरते हुए समाज का नेतृत्व किया है, 2006 से 2018 तक श्रीमती शीतल यादराम हिरवानी के नाम पर पत्रकारिता को भी ब्लॉक मुख्यालय से संभाला था। हिरवानी प्रखरवक्ता के साथ साथ कवि भी हैं।चर्चा में उन्होंने बताया की छत्तीसगढ़ वासियों की प्यार संस्कृति की रक्षा करने के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी ने जो बीड़ा उठाया है उसे आगे बढ़ाने के लिए यदि कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलती है तो शिक्षक पद से त्याग पत्र देने के लिए तैयार हैं। अभी अभी कई उम्मीदवार तेजी से गांव गांव का दौरा कर रहे हैं इस विषय पर हिरवानी ने कहा कि मैं तो पिछले 18 साल से गांव गांव का दौरा किया तथा समाज के साथ साथ सभी समाज के सुख दुख में साथ देते आ रहा हूं और परिवार की भांति सभी का सम्मान करता हूं। बिलाईगढ़ मुख्यालय के करीब ग्राम पंचायत छपोरा के सरपंच प्रतिनिधि के रूप में गांव के विकास कार्य में मुख्य भूमिका निभाई रात को किसी भी की मदद के लिए फोन आता है तो वहां पहुंचकर सहायता करता हूं। यदि टिकट मिलती है तो विधानसभा बिलाईगढ़ क्षेत्र की सेवा के लिए बिना भेदभाव के तत्पर रहूंगा और सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा। मैंने पहले ही हर वर्ग की जनता की सेवा करने का संकल्प ले लिया है। कांग्रेस पार्टी ने अगर मुझे एक बार अवसर देती है तो एक बेहतरीन से बेहतरीन प्रतिनिधित्व करूंगा।मुझे उम्मीद है पार्टी मेरा मिलनसार, सरल सहज स्वभाव को देखते हुए टिकट देगी और जीत दर्ज करूंगा।