सारंगढ़/बिलाईगढ़ 20 जुलाई 2023 । आज 20/07/2023 दिन गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा जिला अध्यक्ष बसपा प्रवीण सिंह मल्होत्रा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने एवं आंदोलन करने वाले साथियों को नि:शर्त रिहा करने की मांग की गई।
इस ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में मदन पटेल ,दयाराम खुराना, भुपराम लहरे ,कन्हैया लाल जांगड़े ,संतोष देवांगन , देवनारायण वर्मा, नारायण रत्नाकर ,लता लक्ष्मे, प्रभा जोल्हे , जीवराज रात्रे , आनंद बघेल , गजानन खुंटे , विजय खुंटे , अनुराग , कृष्णा जांगड़े , दुलरवा खुंटे , जीतराम भारती , कुलमणी वारे , रामदास कुर्रे , विकास भारती , मूलचंद लहरे , सुरेंद्र लहरे , नरेश आजाद सहित भारी संख्या मे बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।