Home बड़ी खबर फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने बसपा ने राज्यपाल के नाम पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने बसपा ने राज्यपाल के नाम पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

0
फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने बसपा ने राज्यपाल के नाम पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

सारंगढ़/बिलाईगढ़ 20 जुलाई 2023 । आज 20/07/2023 दिन गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा जिला अध्यक्ष बसपा प्रवीण सिंह मल्होत्रा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने एवं आंदोलन करने वाले साथियों को नि:शर्त रिहा करने की मांग की गई।

इस ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में मदन पटेल ,दयाराम खुराना, भुपराम लहरे ,कन्हैया लाल जांगड़े ,संतोष देवांगन , देवनारायण वर्मा, नारायण रत्नाकर ,लता लक्ष्मे, प्रभा जोल्हे , जीवराज रात्रे , आनंद बघेल , गजानन खुंटे , विजय खुंटे , अनुराग , कृष्णा जांगड़े , दुलरवा खुंटे , जीतराम भारती , कुलमणी वारे , रामदास कुर्रे , विकास भारती , मूलचंद लहरे , सुरेंद्र लहरे , नरेश आजाद सहित भारी संख्या मे बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।