ब.स.पा का बूथ एजेंट बनने के लिए भी डरते हैं, पिछडे़- दलित- आदिवासी व मुस्लिम, सिख, इसाई – बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त पोयाम।

-

रायपुर 16 जुलाई 2023 (एडिटर इन चीफ नीलकांत खटकर सिद्धार्थ न्यूज) छत्तीसगढ़ राज्य बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त पोयाम ने हमारे चीफ एडिटर को बताया की ब.स.पा का बूथ एजेंट बनने के लिए भी डरते हैं, पिछडे़- दलित- आदिवासी व मुस्लिम, सिख, इसाई इसलिए 50% बूथों पर बसपा का 01 भी एजेंट नही रहता। पोयाम ने आगे कहा की जिसका फायदा बहुजन विरोधी भाजपा को मिलता है।वहीं भाजपा व कांग्रेस जैसे दलों ने गुंडों की फौज ज्यादा इसलिए बनाई है ताकि इनके क्षेत्र के गांव- शहर की बस्तियों मे बसपा का काम कर रहे कार्यकर्ताओं को मानसिक रूप से डरा सके।इसलिए इसका सबसे ज्यादा खामियाजा ओबीसी को शासन प्रशासन मे 52% हक अधिकार (आरक्षण) नही मिलने व दलित आदिवासियों को अत्याचार- शोषण के रूप मे उठाना पड़ रहा है।और इन 09 सालों में ओबीसी एससी एसटी का प्रतिनिधित्व नौकरी व कृषि भूमि मे 50% घटा है। और इसका मुख्य कारण 25% का ओबीसी का खुलकर अपने आप को सामान्य वर्ग का मानना है जो सीधे भाजपा व कांग्रेस को वोट करता है।

 

पोयाम ने आगे कहा की अन्य प्रदेशों मे बाकि के पिछड़े जैसे दलो मे जाकर वोट करते है जिससे पिछडे़ वर्ग और ज्यादा बंट जाते है और यह दल भी भाजपा या काग्रेस को समर्थन कर पिछले दरवाजे से मंत्री बन जाता है। जिससे इनका आरक्षण हमेशा 75 साल की तरह फिर नही मिल पाता है।जिसका खामियाजा 35 करोड़ बेरोजगार पिछडे़ भाईयो बहनो को नौकरी नही मिलने से हर साल उठाना पड़ता है। वही एक और हरामखोरी भाजपा व काग्रेस की 29 राज्यो मे से सभी बडे़ 20 राज्यो मे सरकार है और सभी राज्यो की हाई कोर्ट मे पिछडो़ के 27% आरक्षण पर स्टे लगाकर 14% आरक्षण 1990 से किया हुआ है । और यह पिछडे़ नेता कभी अपनी पिछडी़ समाज मे जाकर सच्चाई भी नही बताते की कैसे काशीराम साहब व बहन मायावती के 3 बसपा सांसद की बदौलत प्रधानमंत्री वीपी सिह के सामने 2 शर्त रखकर पिछडो़ के 27% आरक्षण की घोषणा 1990 मे कराई ।क्योकि प्रधानमंत्री वीपी सिह की तीसरा मोर्चा की सरकार को भाजपा के समर्थन देने के बाद भी 3 सांसद कम पड़ रहे थे और काशीराम साहब व बहनजी ने प्रधानमंत्री वीपीसिह की सरकार बचाने के लिए 2 शर्त रख दी जिनमे पहली पिछडो़ को 27% आरक्षण व दुसरी शर्त डा अंबेडकरजी को भारत रत्न देने की घोषणा करनी होगी।

और वीपी सिह को बसपा की दोनो शर्ते मानकर घोषणा करनी पडी़।अगर सच्चाई बता देगे तो जो 27% पिछडे़ वर्ग व वो 25% पिछडे़ वर्ग भी जो अपनेआप को सामान्य वर्ग मानते है यानी सभी 52% पिछडे़ बसपा को वोट नही दे देंगे।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें