रायपुर /नीलकांत खटकर 15 जुलाई 2023 – कई मायनों में कांग्रेस में अन्य सियासी दलों की अपेक्षा कार्यकर्त्ता और पदाधिकारियों को ज्यादा स्वतंत्रता है। इसकी एक बानगी आज नए पीसीसी चीफ सांसद दीपक बैज के रायपुर एयरपोर्ट आगमन पर साफ दिखाई दिया। विवेकानंद एयरपोर्ट के बाहर दीपक बैज जिंदाबाद का नारा गूंजा। पूरा रायपुर एयरपोर्ट के बाहर दीपक बैज का स्वागत करने के लिए हजारों की तदात में कार्यकर्ता पहुंचे थे। एयरपोर्ट में दीपक बैज एक तरफ कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं में झूमा-झटकी हो रही थी। नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर पहुंचे और एयरपोर्ट में उनके स्वागत के लिए पार्टी नेता, पदाधिकारी उमड़ पड़े। एयरपोर्ट से दीपक बैज राजीव भवन पहुंचकर पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण किये। तथा स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर एवं उत्साह देखने को मिला!
*मस्तूरी कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने नए पीसीसी चीफ का किया स्वागत*
इसी बीच तेलीबांधा मरीन ड्राइव रायपुर के पास मस्तूरी विधानसभा के कांग्रेस नेत्री ने क्षेत्र के अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नए पीसीसी चीफ दीपक बैच का गमछा एवं पुष्पगुच्छ हार से स्वागत किया गया! इस बीच उनके कार्यकर्ता शशि पाटले नेत्र टंडन देवेंद्र कृष्णन अतनु जोगी सुनील बांधे ऋषि बारले सुशील बारले राइस किंग खूटे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे! वही ही नए पीसीसी चीफ दीपक भाई ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किए!
बता दें गुरुवार को दीपक बैच दिल्ली में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करके सीधे रायपुर पहुंचे हैं। जहां आज राजीव भवन में औपचारिक पदभार लिए। पीसीसी चीफ की कुर्सी सम्हालने के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और सह-प्रभारी विजय जांगिड़ समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और पार्टी के पदाधिकारी शामिल रहे। सांसद दीपक बैज को जैसे ही नई जिम्मेदारी का एलान हुआ तो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा से मिलकर आभार व्यक्त किए!