रायपुर /नीलकांत खटकर – 4 जुलाई 2023 । आज प्रकाश अम्बेडकर (पूर्व सांसद व बाबासाहेब डॉ.आंबेडकर साहब के पोता) रायपुर में आगमन हुआ। दौैरे पर पहुंचे प्रकाश अम्बेडकर का GSS प्रमुख लखन सुबोध ने भव्य स्वागत किया। गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) के प्रमुख लखन सुबोध के साथ GSS कोर ग्रुप के सदस्यों ने भेंटकर छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय- सामाजिक – राजनीतिक घटनाक्रमों पर बातचीत हुई।जनवादी आंदोलन एवं आंबेडकरी – सतनाम मिशन को मजबूत करने समस्त दलित, पीड़ित , आदिवासी समुदाय के बीच आंदोलन संगठित करने व्यापक साझा संघर्ष को मंजिल तक पहुंचाने की रूपरेखा बनाने पर विचार किया गया। प्रकाश अम्बेडकर को GSS साहित्य भी सादर भेंट किया गया। भेंट मुलाकात में GSS कोर ग्रुप से वीरेंद्र भारद्वाज, नेतराम खांडे, केशव सतनाम,धिरिज राय शामिल रहे।