बिलासपुर/ नीलकांत खटकर । 02 जुलाई। आज दिनांक 02-07-2023 को पुलिस चौकी गिरौदपुरी, थाना गिधौरी ,जिला बलौदाबाजार- भाटापारा (छ.ग.) की पुलिस द्वारा फरवरी 2023 के गिरौदपुरी मेला में दुकानों से आंबेडकरी- बौद्ध साहित्य-फोटो को फेंकने-लूटने, बिक्री प्रतिबंधित करने वाले गुंडे-लुटेरों के खिलाफ F.I.R. करवाने GSS ने लगातार आंदोलन जारी रखा है।
उपरोक्त शीर्षांतर्गत विषय पर *गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS)* के प्रमुख साहेब लखन सुबोध का ऑनलाइन (टेलिफोनिक) बयान दर्ज किया। इस प्रकरण पर पहले भी श्री *सुबोध* का बयान SP बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा लिया जा चुका है लेकिन ऐसा लगता है कि, राजनैतिक सत्ता संरक्षण प्राप्त आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने में पुलिस असमर्थ है। इस प्रकरण पर पुलिस द्वारा F.I.R. दर्ज नहीं करने पर GSS एवं पीड़ित दुकानदारों द्वारा कोर्ट जाने का निर्णय लिया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी GSS के मीडिया इंचार्ज वीरेंद्र भारद्वाज ने दी।