बिलासपुर/ नीलकांत खटकर 02 जुलाई 2023। बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज दोपहर 1 बजे आम आदमी पार्टी का जन सैलाब उमड़ा।।इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर के कोने कोने से पार्टी के कार्यकर्ता, नेतागण भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दी। इस आमसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने जनसभा को संबोधित किया।कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद संदीप पाठक भी उपस्थित थे।आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश को पढ़ा लिखा प्रधान मंत्री चाहिए लेकिन देश की जनता ने कम पढ़े लिखे को देश की कमान सौंप दी।ज्यादा पढ़े लिखे होते तो अपने विवेक से कार्य करते।आतंकवाद, भ्रष्ट्राचार समाप्त करने के बहाने में नोटबंदी की पढ़ा लिखा होता तो नोटबंदी नहीं करता । मोदी ने दूसरे के कहने पर नोटबंदी कर दी जिससे देश का और बुरा हाल हो गया देश गर्त में चला गया। मोदी सरकार भारी भरकम टैक्स लेकर अपनी जेबें भरने वाली सरकार है।जब तक इन्हे आप नहीं हटाएंगे तब तक महंगाई,बेरोजगारी से देश की जनता पिसाती रहेगी।
मोदी सरकार ने पेट्रोल में बड़ा टैक्स लगा दिया 57 रू का पेट्रोल में 4 रू,5 रू,6 रू नहीं पूरे 45 रू टैक्स लगा कर देश की जनता को 102 रू में पेट्रोल बेचकर आम आदमी को चूस रही है। अंग्रेज ढाई सौ साल राज किया उन्होंने मोदी की तरह खाने पीने की सामग्रियों में टैक्स नहीं लगाया ये अंग्रेजी से भी आगे निकल गए।मोदी सरकार दूध में, आटा में, ब्रेड में,गरीब बच्चों की पुस्तक,कॉपी में टैक्स लगाकर पैसा डकार रही है।देश की जनता का पैसा को बड़े बड़े उद्योग पतियों के अरबों रू कर्जा माफ कर दिया जिससे देश 30 साल पीछे चला गया।मोदी ने 34 हजार करोड़ का कर्जा अपने एक दोस्त का माफ कर दिया। दूसरे का 17 हजार करोड़, तीसरे का 22 हजार करोड़ ऐसा कुल 11 लाख करोड़ का कर्जा माफ कर दिया। ये सारा आपका पैसा मोदी ने अपने इन दोस्तों का कर्ज माफ कर लुटा दिया। इसलिए आज इतनी महंगाई बढ़ी हुई है । लेकिन क्या यह कर्ज माफ मोदी ने फ्री में कर दिया होगा ? फ्री में कौन कर्ज माफ करता है कुछ तो लिया होगा।
बेईमानी करे मोदी और जेल जाए मनीष सिसोदिया।हमारे मनीष सिसोदिया दिल्ली में ऐसे स्कूल खोले हैं जो किताब आईएएस, जज के बेटे पढ़ते हैं वहीं किताबें एक मजदूर के ,रिक्शा वाले के बच्चे पढ़कर डॉक्टर,इंजीनियर वकील बन रहे हैं।गरीब के बच्चों की इस तरक्की को देखकर मोदी गुस्सा गया है गुस्सा के मारे आंखे लाल हो गई है । बोलते है हम फ्री की रेवड़ियां बांटते है। हां हमने फ्री में रेवड़ियां बाटी है दिल्ली में हमारी सरकार ने आम जनता के लिए मुफ्त में बिजली, शिक्षा,स्वास्थ्य पर काम किया है बुजुर्गों को मुफ्त चारधाम यात्रा, महिलाओं को बस में फ्री में यात्रा, बिजली बिल आता है लेकिन शून्य आता है।आपके छत्तीसगढ़ में बिजली उत्पादन होने के बाद भी गांवों में 8- 10 घंटे बिजली कटी रहती है।अरविंद केजरीवाल ने जन सभा को छत्तीसगढ़ के विकास,उन्नति के लिए बीजेपी कांग्रेस को बाहर कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने भी जनसभा को पंजाब की जन कल्याणकारी योजनाओ को बताया और मुफ्त योजनाओं को गिनाया। जन सभा को राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने प्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए बीजेपी कांग्रेस को हटाकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का जनता से किया।
इस सभा में आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झां,प्रदेश अध्यक्ष कोमल उपेंडी,महासचिव वदूद आलम,उपाध्यक्ष भानू चन्द्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिंह मैडम,सचिव प्रियंका शुक्ला,विशाल केलकर,उत्तम जायसवाल,सहसचिव उजव्ला कराड़े,दुर्गा झा,बिलासपुर जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर सहित प्रदेश भर के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।