
पलारी – पलारी थाना अंतर्गत ग्राम कोडिया के मुक्तिधाम में अज्ञात 24 से 26 वर्षीय युवती की मिली लाश,,,,पलारी थाना पुलिस जांच में जुटी,,,,युवती काले रंग का जींस और काला टी शर्ट है पहनी,,,,शव के पास एक कपड़े का बैग भी मिला,,,,युवती का शव गांव के मुक्तिधाम के पास छोटे से गड्ढे के पास पड़ा मिला,,,,लाश 2 से 3 दिन पुरानी बताई जा रही,,,,युवती की हत्या की आशंका की जा रही व्यक्त….युवती के एक हाथ को कुत्तों ने नोच खाया है।