Home बड़ी खबर भीम आर्मी के चीफ़ और आजाद समाज पार्टी के नेता चद्रशेखर रावण पर हमले की गुरुघासीदास सेवादार संघ [GSS ] ने निंदा की।

भीम आर्मी के चीफ़ और आजाद समाज पार्टी के नेता चद्रशेखर रावण पर हमले की गुरुघासीदास सेवादार संघ [GSS ] ने निंदा की।

0

रायपुर 29 जून 2023 ।विगत दिवस भीम आर्मी के चीफ़ और आजाद समाज पार्टी के नेता चद्रशेखर रावण पर कातिलाना हमला हुआ इस घटना पर GSS ने कड़ी निन्दा करते हुए आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की। GSS ने यह बयान जारी कर कहा कि देश के अंदर जिस तरह से मनुवादी फासिस्टों का आतंक बना हुआ है और वे उन सभी लोगों को जो मनुवादी फासिस्ट के ख़िलाफ़त लोगों के अंदर में जन संघर्ष कर रहे हैं ,उनको दमन करने का उनका बहुत ही पुराने समय से षड्यंत्र चल रहा है ।लेकिन लोगों में जागृति आने से, वे डरे हुए हैं और इसके लिए उन जागृति करने वाले संगठनों और उन तमाम विचारको को ख़तम करना चाहते है और इसी प्रसंग में यह हमला हुआ है।

संघ ने इस हमले की तीव्र निंदा करते हुए, सरकार से मांग कि की जो भी हमलावर हैं और उस हमला के पीछे जिन लोगों का षडयंत्र है उनको पकड़ कर गिरफ्तार कर सजा दें।संघ ने कहा की आने वाले समय में सभी जनवादी संगठनों के तमाम लोगों को एक साथ मिलकर लड़ने की अपील की तथा यह एक अकेले की लड़ाई नहीं है कहा।सबको जो इस जनतंत्र प्रजातंत्र और संविधान के समर्थन में हैं ,उन सबको साझा संघर्ष करना पड़ेगा।तभी विजय सुनिश्चित होगी और यदि हम अलग-अगल लड़ेंगे ,अलग -अलग अपनी बात को रखेंगे तो वे मनुवादी फासिस्ट चाहते है कि अलग -अलग तोड़कर लोगों को विघटन की ओर ले जाए।लेकिन हम इसके खिलाफ में हम सभी जनवादी ताकतों से अपील करते हैं कि हमारे संघर्षों को साझा संघर्ष के रूप में विकसित करें और मजबूत करें। उक्त आशय की जानकारी GSS प्रवक्ता वीरेंद्र भारद्वाज ने दी