नई दिल्ली- जून के महीने में देशभर के किसानों की एक ही तमन्ना होती है कि हे जल्द आ जाए, जिससे उनकी सूखती-मुर्झाती फसलें पानी से लहलाने लगे। अब देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुका है, जिसका कुछ जगह इंतजार है जो अब वो भी खत्म होने जा रहा है।
इस बार जून में किसानों को मानूसन के साथ-साथ एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। वो सौगात कोई और नहीं बल्कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानि 14वीं किस्त है। सरकार 14वीं किस्त में किसानों के खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर करने जा रही है, प्रधानमंत्री सम्माननिध का 14 वीं किस्त उन्ही किसानों को मिलेगा जिनका जमीन आधार सीडिंग , बैंक खाता डीबीटी लिंक और ई के वाई सी करवा लिए होंगे । जिसकी चर्चा चारो ओर हो रही है। सरकार ने किस्त की राशि भेजने पर आधिकारिक तौर पर तो कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में 30 जून तक का बड़ा दावा किया जा रहा है।