बलौदा बाजार – आज जिला बलौदा बाजार के आधार केंद्र संचालकों का जिला स्तरीय बैठक सरस्वती शिशु मंदिर बलौदा बाजार में आयोजित किया गया । इस बैठक में जिला के सभी ब्लॉक बलौदा बाजार, कसडोल, सिमगा , भाटापारा और पलारी के आपरेटर और सुपरवाइजर शामिल हुए। बैठक का का मुख्य एजेंडा आधार केंद्र संचालन में हो रही दिक्कत पर चर्चा किया गया जिसमे उपस्थित सदस्यों ने जिला के आधार यूनियन बनाने हेतु अपनी सहमति जताई और जिला आधार यूनियन का गठन किया गया। सभी सदस्यों ने आधार केंद्र संचालन में हो रही समस्या के लिए सभी ने यूआईडीएआइ,चिप्स , राज्य सरकार और केंद्र सरकार को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया है । उक्त बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष मोती लाल बंजारे, उपाध्यक्ष तोषण चौबे, जिला सचिव गेंद राम साहू, जिला सहसचिव पूना राम साहू, कोषाध्यक्ष गणेश्वर साहू, जिला मीडिया प्रभारी दीपेश्वर चंद्राकर और ब्लॉक प्रभारी में कसडोल छबि लाल कैवर्त्य, पलारी करमचंद घृतलहरे, बलौदा बाजार अनुज कैवर्त्य, सिमगा गोपाल यदु, भाटापारा जितेंद्र गोस्वामी इसी तरह आधार केंद्र यूनियन के संरक्षक राम फेकर एंड सह संरक्षक फिरत राम सांडे बनाए गए है।