बिलासपुर 18 जून 2023 । मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कुटेला के सतनामी समाज के धार्मिक स्थल कुटेला धाम में सहोदरा माता जी के धाम में मीनाआदिल ने माथा टेक कर आशीर्वाद लेकर सर्व समाज की खुशहाली की कामना की। कुटेला धाम के पुजारी दिवान से क्षेत्र के लोगों एवं जन समस्या को लेकर चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को जानने एवं निराकरण के साथ ही साथ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए पहल की है। क्षेत्र में सर्व समाज के लोगों को एकजुट करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के भूपेश सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने एवं सर्व समाज को मजबूती के साथ कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित करने के लिए चर्चा की एवं एकजुट होकर पुनः छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस का परचम लहराने एवं भूपेश सरकार को पुनः छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित करने के लिए संकल्प लिया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में रोड नाली एवं लोगों की समस्याओं और उसका निराकरण करने में लगी हुई है। क्षेत्र की इन समस्याएं को उन्होंने एसडीएम और कलेक्टर को अवगत करा कर निराकरण करने का आश्वाशन दिया।