तोबलौदाबाजार 17 जून/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा शनिवार 17 जून को आयोजित प्री बीएड व प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा में जिले के 8071 अभ्यर्थी शामिल हुये जबकि 3160 अनुपस्थित रहे। दोनों प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 11हजार 231 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था।
परीक्षा प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर ने बताया कि प्री बीएड प्रवेश परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12:15 बजे तक 18 परीक्षा केन्दों में सम्पन्न हुई। प्री बीएड के लिए 6600 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था जिसमे 4898 अभ्यर्थी उपस्थित व 1702अनुपस्थित रहे। अपरान्ह 2 बजे से 4:15 बजे तक आयोजित प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के लिए 4631 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था जिसमे 3173 उपस्थित और 1458 अनुपस्थित रहे।