Home बड़ी खबर बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बसपा की सरकार बनने पर ₹4000 प्रति क्विंटल धान एवं मक्का 3000 की दर से खरीदेगी सरकार।

बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बसपा की सरकार बनने पर ₹4000 प्रति क्विंटल धान एवं मक्का 3000 की दर से खरीदेगी सरकार।

0
बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बसपा की सरकार बनने पर ₹4000 प्रति क्विंटल धान एवं मक्का 3000 की दर से खरीदेगी सरकार।

रायपुर/ बेमेतरा 16 जून 2023 । बहुजन समाज पार्टी जिला बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय भाईचारा बनाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसके प्रमुख अतिथि इंजी. रामजी गौतम राज्यसभा सांसद, प्रभारी एन. पी. अहिरवार, प्रदेश प्रभारी ओ.पी. बाजपेई, प्रभारी देवलाल सोनवंशी ,हेमंत पोयाम प्रदेश अध्यक्ष बसपा और प्रदेश महासचिव लता गेडाम व तपती धूप में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने कहा कि वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा,भारत का संविधान ही हमारा घोषणा पत्र है संविधान में सर्व समाज का हक अधिकार मान सम्मान समाहित है। राज्यसभा सांसद माननीय राम जी गौतम ने कहा कि

संविधान के अनुरूप किसानों के अपने उत्पाद का एक-एक दाना खरीदने का काम करेंगे। छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है लेकिन कुछ दिन तक सरकार सोसाइटी के माध्यम से उनकी उपज को खरीदती है। बाद में किसानों को ओने पौने भाव से बिचौलियों के पास अपनी उपज को बेचने के लिए मजबूर होता है और इस प्रकार किसानों का शोषण किया जाता है।

 

प्रमुख अतिथि इंजी. रामजी गौतम राज्यसभा सांसद ने कहा की बसपा सरकार बनते ही किसानों का धान ₹4000 प्रति क्विंटल और मक्का को 3000 की दर से खरीदा जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में चाहे प्राइवेट हो चाहे शासकीय शिक्षा प्राप्त करना हो गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा निशुल्क दिया जाएगा।आईटीआई, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय खोलकर कर हर जिला में अंबेडकर छात्रावास खोला जाएगा सभी वर्ग को छात्रावास में जगह दी जाएगी।राज्यसभा सांसद यही नहीं रुके और महिलाओं के लिए भी उचित सम्मान देकर कहा कि रक्षाबंधन तीजा इत्यादि त्योहारों में उनके लिए आने-जाने के लिए बस सेवा निशुल्क उपलब्ध किया जाएगा।प्राइवेट बस को समाप्त कर शासकीय बस सेवा दी जाएगी और हर ड्राइवर कंडक्टर को आरक्षण के तहत नौकरी में भर्ती कर लाखों लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे। बस किराया बस्तर संभाग सहित कई जिलों में रेल सेवा नहीं होने के कारण उनका किराया अधिक मनमाने ढंग से ली जा रही है उसे समाप्त कर आधा किराया ली जाएगी।

उन्होंने कहा की बहुत दुख की बात है कि नवागढ़ से रायपुर तक आज भी कोई सीधी बस सर्विस नहीं है। बसपा की सरकार आने पर ये समस्या नहीं रहेगी।और पंचायत के सभी पेंशन धारी वृद्धावस्था पेंशन हो, विधवा पेंशन हो, विकलांग पेंशन हो, सामाजिक सुरक्षा पेंशन हो प्रति पेंशन धारी को 2000 रुपए मासिक किया जाएगा।बसपा सरकार बनते ही एसटी एससी ओबीसी समाज को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देकर सभी रिक्त पदों की बैकलाग भर्ती की जाएगी,जिसमें लाखों बेरोजगारों की स्थानीय रूप से भर्ती की जाएगी।पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति के छोटे-छोटे कर्मचारियों को आरक्षण आदि के लिए धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं जिसकी जितनी संख्या भारी- उनकी उतनी हिस्सेदारी के तहत आरक्षण व्यवस्था की जाएगी।नवागढ़ विधानसभा के तपती धूप में समस्त कार्यकर्ता तालियों की गड़गड़ाहट और गगनभेदी नारों से राज्यसभा सांसद ने जनता के लिए तोहफा दिया। इसे सम्मान देते हुए तालियों की गड़गड़ाहट होती रही। सभा के सभी महिला पुरुष उत्साह से झूम उठे। अंत में जागृति गीत के माध्यम से नाचने गाने लगे।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव लता गेडाम ने किया।

कार्यक्रम में ओ.पी.कोशले, यशवंत डोंडे, संतोष ध्रुव, अजय करायत, मिरचंडे जी, डोमन लाल साहू, देवांगन , टीकम जांगड़े आदि हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।