
बिलाईगढ़/सरसीवां 13 जून 2023 ।विगत दिनों भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छग नवगठित जिला संघ सारंगढ़-बिलाईगढ़ के स्काउटर और गाइडर द्वारा केदारनाथ हाइक के दौरान राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में संयुक्त संचालक अरूप सरकार से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान अरूप सरकार को जिले में चल रहे स्काउटिंग गतिविधियों की जानकारी दी तथा उन्होंने संघ के पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें स्काउटिंग गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रेरित किया। जिला कोषाध्यक्ष पूनमसिंह साहू ने बताया कि जिला संघ का गठन हाल ही में हुआ है। नवगठित जिला होने के कारण से कई तरह के व्यवहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उम्मीद है कि आगामी सत्र से स्काउटिंग गतिविधियां व्यवस्थित रूप से संचालित होने लगेंगी। इस मुलाकात के दौरान सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला कोषाध्यक्ष पूनम सिंह साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड कल्पना भोई, जिला संगठन आयुक्त गाइड धात्रि नायक, जिला स्काउटर प्रतिनिधि भागवत प्रसाद साहू, कलेश्वर साहू, जिला काउंसलर रोवर कमलेश साहू एवं वरिष्ठ स्काउटर पितांबर मानिकपुरी, अश्विनी कौशिक, नीलमणि बारीक, ज्योति साहू एवं कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।