Home बड़ी खबर ग्राम (गिधौरी ) खपरीडीह से महिंद्रा टेक्टर कि चोरी….

ग्राम (गिधौरी ) खपरीडीह से महिंद्रा टेक्टर कि चोरी….

0
ग्राम  (गिधौरी  ) खपरीडीह  से महिंद्रा टेक्टर  कि चोरी….

दिनाक 05  /06 /2023  को  ईश्वर लाल रात्रे  पिता धरम लाल रात्रे अपने  घर के सामने हमेशा कि तरह महिंद्रा टेक्टर खड़ा किया था   हमेशा कि तरह रात  11 बजे सोने के लिए चला गया  प्रार्थी का नींद   2:20 सुबह (06 /06 /2023 ) में खुलने पर  पाया कि उस जगहसे  टेक्टर अपने जगह खड़ा नही पाया  आस पास के लोगो पता करने पर किसी से किसी भी प्रकार  कि टेक्टर बारे में  पता नही चल पाई रात्रि के दरमियान  जिसे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया  था ! जिसे  कुछ स्थानों से  सी सी टीवी फुटेज पाया गया अमोदी से कसडोल , कसडोल से बया तक एवं  बया से राजादेवरी रोड तरफ फुटेज पाया गया  उक्त फुटेज में टेक्टर के साथ समांनातर में एक  चेक शर्ट पहने  हुये लड़का मोटर सायकल में शुरू से आखिरी फुटेज तक देखा पाया गया गिधौरी पुलिस जाँच में जुटी हुई है  

जिस किसी भी व्यक्ति को टेक्टर एवं फुटेज में दिखे व्यक्ति कि किसी भी प्रकार कि कोई जानकारी हो तो

9770570023 , 9406017421  इस नबर पर सूचना दिया जा सकता है !