GSS ने बेमेतरा के ओल्ड सर्किट हाउस में बैठक की,,7 जून को GSS करेगा विरोध प्रदर्शन।

-

बेमेतरा 06 जून 2023 । GSS जिला कमेटी बेमेतरा के सुकालू कोठारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आगामी 7 जून 2023 को संवैधानिक नागरिक अधिकारों को कुचलने वाले मनुवादी फासिस्ट तत्वों के खिलाफ कार्यवाही एवं पीड़ित जनों को राहत -सुरक्षा देने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा आहूत कार्यक्रम आयोजक GSS व प्रशासन के बीच बैठक हुई।विगत दिनांक 05-06-23 को उपरोक्त विषयांतर्गत बैठक बेमेतरा के ओल्ड सर्किट हाउस में हुई। बैठक को जिला प्रशासन ने आहूत किया था। इसमें कार्यक्रम आयोजक *गुरुघासीदास सेवादार संघ GSS* शामिल होकर कार्यक्रम की रूपरेखा से प्रशासन को अवगत कराया। GSS का प्रत्येक कार्यक्रम कानून सम्मत अनुशासित होता है।कोठारी ने कहा की किसी के द्वारा अशांति फैलाने वालों पर पुलिस- कानून अपना काम करे,इसके लिए GSS प्रशासन को सहयोग करता रहेगा। GSS का उद्देश्य घटनाओं पर शासन एवं आम जनों को आगाह-ध्यानाकर्षण के लिए कानून सम्मत प्रक्रिया से कार्यक्रम आयोजित करना।इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने में GSS के साथ तालमेल बनाए रखने की बात कही।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें