Home बड़ी खबर विज्ञान महाविद्यालय में सीएसआईआर नेट जेआरएफ पर एक दिवसीय कार्यशाला।

विज्ञान महाविद्यालय में सीएसआईआर नेट जेआरएफ पर एक दिवसीय कार्यशाला।

0
विज्ञान महाविद्यालय में सीएसआईआर नेट जेआरएफ पर एक दिवसीय कार्यशाला।

बिलासपुर 03 जून 2023 । राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा एकदिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई जिसका विषय था मैथमेटिकल साइंसेज फॉर सीएसआईआर नेट जेआरएफ। इस वर्कशॉप में पूरे बिलासपुर संभाग के विभिन्न महाविद्यालय से स्नातकोत्तर के छात्रों ने भाग लिया l वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य सीएसआईआर नेट जेआरएफ की तैयारी कर रहे छात्रों को मार्गदर्शन देना था l वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर मनोज कुमार सिंह वी आई टी चेन्नई ,डॉक्टर निधि देवांगन धरसीवा कॉलेज रायपुर, डॉक्टर अशोक आदिल साइंस कॉलेज रायपुर, डॉक्टर मदन पटेल किरोड़ीमल कॉलेज रायगढ़, डॉक्टर शुभम ढोरिया गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोरबा, और डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन गवर्नमेंट कॉलेज पंडरिया थे l वर्कशॉप के स्वागत भाषण में कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर यूके श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के गणित विभाग की उपलब्धियां बताई जिसमें उन्होंने 2019 पीएससी में एक साथ 14 छात्रों के सहायक प्राध्यापक के सिलेक्शन की बात कही और सभी छात्रों को इस वर्कशॉप से होने वाले फायदे बताए l कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ वक्ताओं ने सर नेट जेआरएफ की तैयारी किस प्रकार करनी चाहिए कैसे नोट्स बनाने चाहिए और प्रश्नों को कैसे शॉर्टकट में हल करना चाहिए समय बचाना चाहिए इस पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला l सभी प्रतिभागियों ने भी बहुत सक्रिय रूप से भाग लिया तथा बहुत सारे प्रश्न पूछे तथा बहुत सारे शंकाओं का समाधान भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ज्योति रानी सिंह, गणित विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर अवनीश साहू, डॉक्टर सीमा सिन्हा और और डॉक्टर राम लखन पांडे विशेष रूप से उपस्थित थे।