गिधौरी 3 जून 2023 । आज बहुत दुखद समाचार प्राप्त हुआ टुंडरा नगर के बहुत ही सम्मानीय शिक्षक देवराम बंजारे आज हमारे बीच नहीं रहे वे कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे जिनका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आज निधन होने की सुचना मिली है।किसी को आज यकीन ही नही हो रहा है की वे दुनिया से अलविदा हो गए। इनके निधन की खबर से क्षेत्र में गमगीन माहौल है।वे सरल,सहज,मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।इनके निधन की सूचना मिलते ही सभी उनके निवास स्थान नगर टुंडरा पहुंचने लगे खासकर शिक्षक जगत में शोक की लहर दौड़ गई लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके घर पहुंच रहे हैं।शोक संदेश वाट्सअप और फेसबुक पर भेजे जा रहें हैं।लोगों ने ईश्वर और प्रकृति से इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।