जैजैपुर 1जून 2022 । जैजैपुर विधानसभा के ग्राम सिरली में विधायक मद 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन परशुराम सामुदायिक भवन का भूमिपूजन ग्राम के सभी विप्रजन व विधायक केशव चंद्रा जी की उपस्थिति में डॉ विनोद शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा छ ग के द्वारा किया गया। ग्राम सिरली पहुचते ही ग्रामवासियो व विप्रजनों ने विधायक केशव चंद्रा व प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा डॉ विनोद शर्मा का स्वागत करते हुए भूमि पूजन स्थल तक ले जाया गया जहाँ पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर परशुराम सामुदायिक भवन की नींव रखी जहाँ पर जय जय परशुराम के जयकारे गूंज की गई ।अपने संबोधन में विधायक ने कहा की विप्र समाज सिली के द्वारा मांग रखी गई हमारे ग्राम पर एक भवन समाज को दिया जाय जिसे तत्काल स्वीकार कर अपने मद से 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की भविष्य में भी मेरे ध्यान में जो भी कार्य लाया जायेगा उसे यथा सम्भव पूरा करने का प्रयास रहेगा यह विश्वास दिलाया। डॉ विनोदशर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा छ ग ने भी अपने संबोधन पर कहा कि यह समाज के गौरव का क्षण है विपजनो के द्वारा रखी गई मांग को स्वीकारते हुवे विधायक महोदय ने विप्र समाज का सम्मान किया आज यह मेरा सौभाग्य है मुझे आप सभी से मिलने का अवसर मिला एवम आपने भूमि पूजन कार्यक्रम में बुला इस पुनीत कार्य का साक्षी बनने का अवसर
दिया उन्होंने अपने समाज का आशीर्वाद विधायक महोदय को मिले इसका भरोसा दिलाया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बलराम पांडेय ने की विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ ब्रिजभूसन द्विवेदी ,दिगम्बर चौबे ,राजेन्द्र शर्मा ,गोपाल शर्मा घनश्याम पांडेय , अंजली हर सिदार , बूढ़ेश्वर प्रसाद साहू ,जी आर बंजारे भी ने सभा को संबोधित किया तथा विधयक को विप्रजनों की ओर से साधुवाद दिया उक्त कार्यक्रम में प.अनिल शर्मा,प.सुनील शर्मा ,प.अयोध्या शर्मा रमेश चंद्र,भुनेश्वर राठौर,मिथलेश पांडेय,दीनेश शर्मा सहित सेकड़ो ग्रामवासी तथा क्षेत्र से पहुचे विप्रजनों की उपस्थिति रही।।