Home बड़ी खबर दिल्ली में रह रहे छत्तीसगढ़ी व असमी मूल निवासियों से GSS प्रमुख की भेंट- चर्चा

दिल्ली में रह रहे छत्तीसगढ़ी व असमी मूल निवासियों से GSS प्रमुख की भेंट- चर्चा

0
दिल्ली में रह रहे छत्तीसगढ़ी व असमी मूल निवासियों से GSS प्रमुख की भेंट- चर्चा

दिल्ली 29 मई 2023 । विगत दिवस गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS)* प्रमुख *लखन सुबोध* द्वारा दिल्ली में रह रहे छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के बीच चाणक्यपुरी इलाके में संजय कैंप जाकर भेंट- चर्चा की। भेंट- चर्चा में दिल्ली में प्रवासी परिवार एवं स्थाई रूप से रह रहे लोगों के बीच संगठित रूप से काम करने की मंशा जाहिर की गई। विशेषकर आवास रोजगार का स्थायित्व की समस्याओं पर चर्चा हुई।

ज्ञात हो कि, दिल्ली में जमीन- आवास का विषय केंद्रीय सरकार के अधीन है। इसके साथ छत्तीसगढ़ी मूल निवासियों के विविध कल्याणकारी कार्यों के लिए सार्थक संगठन बनाने एवं इसके लिए कार्य योजना बनाकर टीम वर्क करने की बात हुई।

इस दौरान *सराय काले खां यमुना किनारे* रह रहे आसाम के मूल निवासी झुग्गी वासियों से भी भेंट-चर्चा हुई। उक्त आशय की जानकारी GSS के कार्यालय सचिव अजय अनंत ने दी।